कानपुर(ब्यूरो)। बर्रा थाना क्षेत्र में गुजैनी के पास हाईवे पर वेडनसडे शाम तेज रफ्तार ट्रक डीसीएम को टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम डिवाइडर तोडक़र हाईवे की दूसरी लेन पर पहुंच गई। इससे हाईवे जाम हो गया। कुछ ही देर में नौबस्ता से गुजैनी तक भीषण जाम लग गया। दिल्ली से लखनऊ और प्रयागराज जाने वाले वाहनों में लोग फंस गए। घटना की सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डीसीएम को किनारे कराया और वाहनों को निकलवाना शुरू किया।
टकराकर दूसरी लेन पहुंची
बिहार में पटना के नौबतपुर दरियापुर निवासी चालक अरङ्क्षवद कुमार ने बताया कि वे ट्यूजडे रात गाजियाबाद से डीसीएम में फर्नीचर लदवाकर कोलकाता के लिए निकला था। वेडनसडे शाम करीब सात बजे गुजैनी के पास पीछे से आया 10 टायरा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेने पर पहुंच गई।
हादसे में ड्राइवर घायल
हादसे में उसे सीने और गले में चोटें आई हैं। बीच हाईवे पर डीसीएम खड़ी हो जाने से रामादेवी की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हादसा और जाम की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई। करीब एक घंटे बाद बर्रा थाने की पुलिस पहुंची और चालक से पूछताछ करने के बाद क्रेन मंगवाई। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त डीसीएम हाईवे के किनारे खड़ी कराई गई। इससे रात करीब 10 बजे के बाद वाहन हाईवे से निकल सके।