-फ्लाईओवर पर मलबे से पलटा पेट्रोल टैंकर, पेट्रोल बहने से रोका गया ट्रैफिक
- सचेंडी के ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने तोड़ दिया था डिवाइडर
KANPUR: भौंती-रूमा फ्लाईओवर पर फ्राईडे को बड़ा हादसा टल गया। बर्रा के पास डिवाइडर का मलबा पड़ा था। इसकी वजह से पेट्रोल टैंकर फिसलकर पलट गया। स्पीड ज्यादाहोने से टैंकर कुछ दूर तक घिसटा और उससे पेट्रोल गिरने लगा। गनीमत रही कि समय रहते दो फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने फोम का छिड़काव कर हालात कंट्रोल किए। इस दौरान तकरीबन छह घंटे तक हाईवे जाम रहा। इससे दोनों तरफ वाहनों की 30 किमी लंबी लाइन लग गई। शाम चार बजे के बाद ट्रैफिक बहाल हो सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक और खलासी को निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बेकाबू ट्रक ने तोड़ा डिवाइडर
भारत पेट्रोलियम के डिपो से पेट्रोल लेकर टैंकर बर्रा बाईपास स्थित श्याम फिलिंग स्टेशन के लिए निकला था। भौंती-रूमा फ्लाईओवर पर सुबह तकरीबन दस बजे सचेंडी की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इसी बीच पास से गुजर रहा पेट्रोल टैंकर डिवाइडर के मलबे पर चढ़ गया और फिसलने से दो बार पलटा। इससे केबिन और टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया। बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक नौबस्ता निवासी मनोज मिश्र और खलासी विपिन पांडेय को मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
सचेंडी से रामादेवी तक जाम
तब तक टैंकर के चेंबर फटने से हाईवे पर पेट्रोल बहना शुरू हो गया। सूचना पर फजलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी फोम टेंडर लेकर पहुंचे और टैंकर पर छिड़काव किया। पेट्रोल को बहने से रोकने के लिए तीन ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी डलवाई गई। नगर निगम की ऑटोमैटिक डस्ट क्लीनर गाड़ी से भी डस्ट डलवाई गई। दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया गया। इससे हाईवे पर एक तरफ सचेंडी तक और दूसरी ओर रामादेवी तक वाहनों की लाइन लग गई। दोपहर तकरीबन 12 बजे भारत पेट्रोलियम के डिपो सेफ्टी प्रभारी लोकेंद्र मोदी पहुंचे। इसके बाद बाल्टियों से टैंकर खाली कराकर ड्रम भरे गए। तकरीबन चार बजे ट्रैफिक विभाग ने क्रेन की मदद से टैंकर को किनारे कराया। इसके बाद शाम चार बजे के बाद फ्लाईओवर पर यातायात शुरू हो सका।
''टैंकर पलटने से पेट्रोल सड़क पर बह रहा था। इसीलिए एहतियातन ट्रैफिक को रोकना पड़ा। हादसे में चालक और खलासी घायल हुए हैं। शाम चार बजे ट्रैफिक बहाल कर दिया गया था.''
- विकास कुमार पांडेय, सीओ गो¨वद नगर