- विजिबिलटी कम होने से थर्सडे को हाईवे पर हुए कई हादसे

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : कोहरे ने एक बार फिर शहर के हाईवे पर कहर बरपाया। तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि 6 लोग घायल हो गए। गोविंद नगर गुजैनी निवासी 54 साल के लक्ष्मी शंकर वर्मा प्राइवेट स्कूल में टीचर थे। वेडनसडे देर रात वह नौबस्ता निवासी दोस्त शिवभान के साथ बाइक से जा रहे थे। बाइक शिवभान चला रहे थे। भौंती बाई पास पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मीशंकर की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल शिवभान को हैलट में भर्ती कराया गया।

ट्रक में घुसी वैन

दूसरा हादसा दासू कुआं के पास हुआ। सुबह लगभग 6 बजे वैन चालक विनय कुमार बारादेवी निवासी रामकृष्ण पोरवाल, विश्वनाथ, पूनम, कामिनी और राधा को लेकर हमीरपुर जा रहा था। गलत दिशा से आ रहे ट्रक को वैन चालक कोहरे की वजह से नहीं देख पाया और वैन ट्रक में टकरा गई। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोगों और पुलिसकर्मियों ने वैन की बॉडी काटकर घायलों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां विनय की हालत गंभीर बनी हुई है। तीसरे हादसे में पनकी के एलएमएल चौराहे के पास तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 26 जनवरी को दोस्त नितिन वर्मा के साथ मंदिर से दर्शन कर लौटने के दौरान हुए हादसे में घायल हनी ने भी दम तोड़ दिया। जबकि नितिन की उसी दिन मौत हो गई थी।