-नौबस्ता यशोदा नगर फ्लाईओवर पर हुआ हादसा, ड्राइवर कंडक्टर सहित कई बाराती घायल
- हादसे से हाईवे पर लगा लंबा जाम, क्रेन से हटाई बस, दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी बारात
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : ड्राइवर को झपकी आने से दिल्ली से प्रयागराज जा रही बारातियों से भरी बस नौबस्ता यशोदानगर फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। जबरदस्त टक्कर होने से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बारातियों के बीच चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस का ड्राइवर, कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कुछ बारातियों को मामूली चोट आई है। हादसे से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वन वे कर वाहनों को निकलवाया और क्रेन बुलाकर बस को हटवाया।
कई बार टोका लेकिन
दिल्ली निवासी सैय्यद शाहिद के बेटे सैय्यद अली के बेटे का फ्राइडे को निकाह था। गौतम नगर दिल्ली निवासी ड्राइवर रामबाबू थर्सडे रात बस में 40 बारातियों को लेकर प्रयागराज के लिए निकले थे। शाहिद ने बताया कि ड्राइवर को बार-बार झपकी आ रही थी। रास्ते में कई बार उसे टोका भी था। भौती रूमा फ्लाईओवर पर भी उसे झपकी आ गई। इसी दौरान डंपर सामने आने पर बस सवार बारातियों ने शोर मचाया। जब तक वह ब्रेक मारकर गाड़ी रोकता बस डंपर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सवारियों के चढ़ने के लिए बना हाइड्रोलिक दरवाजा भी उखड़ गया। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और कुछ बराती घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक भाग निकला।
कार से रवाना हुए बाराती
हादसे के बाद बस में सवार बारातियों को प्रयागराज पहुंचाने के लिए सैय्यद शाहिद ने रिश्तेदारों को फोन करके सूचना दी। जिसके बाद कई रिश्तेदार अपनी गाडि़यां लेकर पहुंचे और लोगों को ले गए।