कानपुर (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में सीएसजेएमयू को नैक मूल्यांकन के लिए नोडल सेंटर नामित किया है। यूनिवर्सिटी नेे राज्यस्तरीय नैक वेबिनार का आयोजन किया। वाइस चांसलर प्रो। विनय कुमार पाठक ने यूनिवर्सिटी और यहां से एफिलिएटेड कॉलेजों के नेशनल और इंटरनेशनल रैंकिंग के संदर्भ में चिंता जताई। उन्होंने एकेडमिक प्रगति के लिए नैक एडवाइजरी एवं एकेडमिक मेंटरशिप प्रोग्राम समिति का गठन किया।
डॉ। सिद्धार्थ व डॉ। राजेश बने संयोजक
नवगठित समिति के अध्यक्ष आगरा के डॉ। भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइंस चांसलर डॉ। अरविंद कुमार दीक्षित हैं। इनके साथ ही संयोजक डॉ। सिद्धार्थ कुमार मिश्रा एवं डॉ। राजेश कुमार द्विवेदी को नामित किया गया। इसके साथ कॉलेजों से तीन प्रिंसिपल एवं पांच सीनियर टीचर्स को सदस्य बनाया गया है।
एकेडमिक मेंटर प्रस्तावित करेगी समिति
इस समिति का मुख्य उद्देश्य यूनिवर्सिटी परिसर और कॉलेजों में एकेडमिक वातावरण को सुनिश्चित करना है। यह समिति समस्त संस्थानों में एक एकेडमिक मेंटर को प्रस्तावित करेगी जो कि संस्थान के समय-समय पर एकेडमिक प्रगति का जायजा लेगी। कॉलेजों की हर प्रकार की सहायता के लिए इस समिति को बनाया गया है।