कानपुर (ब्यूरो)। कोरोना काल के बाद लेट हुए सेशन को सीएसजेएमयू ने रेगूलर करने का काम किया है। न्यू सेशन से सेमेस्टर एग्जाम टाइम पर होंगे। 17 जुलाई से ऑड सेमेस्टर की क्लासेज शुरू हो जाएंगी। दिसंबर महीने में ऑड सेमेस्टर (1,3 और 5) और मई महीने में इवेन सेमेस्टर (2,4 और 6) खत्म हो जाएंगे। सीएसजेएमयू ने कैंपस के लिए एकेडमिक कैलेंडर को जारी कर दिया है। रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार ही सेशन 2023-24 में स्टडी कराई जाएगी।कोरोना काल से स्टडी और एग्जाम के बिगड़े सेशन को यूनिवर्सिटी ने ढर्रे पर लाने का काम कर लिया है।
ऑड सेमेस्टर में 92 दिन होगी पढ़ाई
ऑड सेमेस्टर के सेशन में 92 दिन पढ़ाई कराई जाएगी। मिड सेमेस्टर एग्जाम और युवा महोत्सव होने के चलते अक्टूबर महीने में सबसे कम 17 दिन ही पढ़ाई होगी। वहीं अगस्त महीने में सबसे ज्यादा 22 दिन क्लास चलेंगी। क्लास का लास्ट डे 27 नवंबर होगा। स्टूडेंट्स को कुछ दिन का ब्रेक देने के बाद दिसंबर महीने में फाइनल एग्जाम होंगे।
तीन जनवरी से स्टार्ट हो जाएंगी इवेन सेमेस्टर की क्लासेज
इवेन सेमेस्टर की क्लासेज तीन जनवरी से स्टार्ट हो जाएंगी। इस सेमेस्टर में भी स्टूडेंट्स के उत्साहवर्धन के लिए फेस्ट होगा, जिसका नाम टेक्निकल फेस्ट रखा गया है। यह 28 फरवरी से दो मार्च तक चलेगा। इवेन सेमेस्टर मे टोटल 90 दिन पढ़ाई कराई जाएगी। इस सेमेस्टर में मार्च महीने में मिड सेमेस्टर एग्जाम और होली ब्रेक के चलते महज 20 दिन की क्लासेज लगेंगी। सबसे ज्यादा 24 दिन की क्लास जनवरी और अप्रैल महीने में लगेंगी। अप्रैल से एग्जाम स्टार्ट होकर मई तक चलेंगे और मई महीने में ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
यह होगा बेनीफिट
सेशन समय से चलने से स्टूडेंट और फैकल्टी दोनों का बेनीफिट होगा। इससे सबसे ज्यादा बेनीफिट फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट या किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय होगा। समय से एग्जाम खत्म होने से प्लेसमेंट में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स समय से जॉब को ज्वाइन कर सकेंगे। वहीं, किसी दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट को एडमिशन लेने का समय मिल जाएगा। इसके अलावा जून महीने में समर वोकेशन में स्टूडेंट किसी स्किल को सीख सकते हैैं। वहीं फैकल्टी को भी फैमिली को टाइम देने और कोर्स आदि डिजाइन करने का मौका मिलेगा।
यह हैं इंपॉर्टेंट डेट्स
ऑड सेमेस्टर
ओरिएंटेशन - 13 से 15 जुलाई (पहले साल के स्टूडेंट्स के लिए)
क्लासेज स्टार्ट - 17 जुलाई
डिपार्टमेंटल इवेंट एंड एक्टिविटी - 8-10 अगस्त
क्विज वीक - 16-18 अगस्त
फस्र्ट मिड सेमेस्टर एग्जाम - 22-24 अगस्त
सेकेंड मिड सेमेस्टर - 3-6 अक्टूबर
युवा महोत्सव - 19-21 अक्टूबर
दिवाली ब्रेक - 12-15 नवंबर
लास्ट डे आफ क्लास - 27 नवंबर
एंड सेमेस्टर एग्जाम - 1-16 दिसंबर
रिजल्ट - 27 दिसंबर
इवेन सेमेस्टर (सभी डेट्स 2024 की)
क्लास स्टार्ट - 3 जनवरी
एलुमिनाई वीक - 8-13 जनवरी
फस्र्ट मिड सेमेस्टर एग्जाम - 8-10 फरवरी
टेक्निकल फेस्टिवल - 28 फरवरी से 2 मार्च
सेकेंड मिड सेमेस्टर एग्जाम - 18-20 मार्च
होली ब्रेक - 24-26 मार्च
लास्ट डे आफ क्लास - 26 अप्रैल
एंड सेमेस्टर एग्जाम - 29 अप्रैल से 15 मई
रिजल्ट - 25 मई
यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। हम बीते साल से ही रेगूलर होना स्टार्ट हो गए थे। न्यू सेशन में हमारी यूनिवर्सिटी पूरी तरह से रेगूलर हो जाएगी। सेशन समय से चलने से स्टूडेंट, फैकल्टी और यूनिवर्सिटी तीनों का बेनीफिट हैैं।
प्रो। विनय कुमार पाठक, वीसी, सीएसजेएमयू