कानपुर (ब्यूरो) प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम मोहित चंद्रा ने बताया कि अमृत भारत स्कीम के चलते जहां स्टेशन परिसर में विभिन्न पैसेंजर्स सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर मेन रोड से स्टेशन तक आसानी से पहुंचने वाली अप्रोच रोड को चौड़ाकर दुरुस्त किया जाएगा। जिससे पैसेंजर्स को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो। गोविंदपुरी स्टेशन के अप्रोच रोड में काबिज अतिक्रमण को भी साफ कराने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। छोटे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मिलने से सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स लोड कम होगा और उन्हें राहत मिलेगी।

भाऊपुर-भीमसेन डीएफसी ट्रैक तैयार
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मार्च में भाऊपुर से भीमसेन तक लगभग तैयार हो चुके डीएफसी ट्रैक को शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद गुड्स ट्रेनों का संचालन दिल्ली-हावड़ा मेन रूट पर नहीं किया जाएगा। गुड्स ट्रेनों के डीएफसी ट्रैक पर ट्रांसफर होने से दिल्ली-हावड़ा रूट की पैसेंजर्स ट्रेनों की चाल में भी काफी सुधार आएगा। गुड्स ट्रेनों के कारण उनकी रफ्तार प्रभावित नहीं होगी। वर्तमान की अपेक्षा पैसेंजर्स ट्रेनों को आउटर में सिग्नल क्लियर होने के लिए खड़ा भी नहीं रहना पड़ेगा।

सुधार के दिए आदेश
प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम मोहित चंद्रा ने सैटरडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के साथ ही अनवरगंज, पनकी स्टेशन का भी इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर पेयजल सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही नए वाटर कूलर लगाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा डीआरएम ने दिव्यांग व महिला टॉयलेट की संख्या बढ़ाने के साथ सर्कुलेटिंग एरिया में भी यूरिनल व टॉयलेट की सुविधा को बढ़ाने का आदेश दिया है।

ये सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
- एसी व नॉन एसी वेटिंग रूम
- एस्कलेटर व लिफ्ट की सुविधा
- दिव्यांगों व महिलाओं के लिए टॉयलेट
- पेयजल की व्यवस्था के साथ वॉटर कूलर
- परिसर को कवर करने के लिए बाउंड्रीवॉल
- फुट ओवर ब्रिज की संख्या बढ़ाई जाएंगी
- कार पार्किंग के लिए सुगम व्यवस्था

ट्रेन व पैसेंजर्स की संख्या
स्टेशन- ट्रेनें - पैसेंजर्स
गोविंदपुरी - 21 -- 10 हजार
पनकी धाम -18 -- 8 हजार
अनवरगंज 28-- 15 हजार

क्यों पड़ी इसकी जरूरत
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेनों व पैसेंजर्स का लोड कम करने के लिए अनवरगंज, गोविंदपुरी व पनकी स्टेशन पर ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जा रहा है। वर्तमान में लंबी दूरी की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को सेंट्रल स्टेशन से डायवर्ट कर गोविंदपुरी में स्टॉपेज दे दिया गया है। इसके अलावा कई फेस्टिवल स्पेशल भी सेंट्रल स्टेशन की बजाए वाया गोविंदपुरी चलाई जाती हैं। लिहाजा यहां पर पैसेंजर्स सुविधाओं के लिए एसी व नॉन एसी वेटिंग रूम के अलावा अन्य फैसिलिटी बढ़ाई जा रही हैं।

अमृत भारत स्कीम के तहत गोविंदपुरी, अनवरगंज व पनकी धाम स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है। सैटरडे को इंस्पेक्शन कर खाका तैयार किया गया है। जल्द ही तीनों स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे लाखों कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी।
मोहित चंद्रा, डीआरएम, प्रयागराज डिवीजन