-झकरकटी बस अड्डे पर हुआ हादसा, कंडक्टर के दोनों पैर टूटे, एक पैसेंजर ने मौके पर तोड़ा दम
KANPUR। मेंटिनेंस को लेकर हमेशा सवालों के घेरे में रहने वाली रोडवेज बसें लगातार हादसे की वजह बन रही हैं। थर्सडे रात झकरकटी बस अड्डे के बाहर रोडवेज की जनरथ एसी बस का बे्रक फेल हो गया। बस की चपेट में आए यात्री उन्नाव निवासी आशीष यादव की मौत हो गई। वहीं कंडक्टर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पैसेंजर्स लेने जा रही थी
जानकारी के मुताबिक, विकास नगर डिपो की एसी बस झकरकटी बस अड्डे पैसेंजर्स को लेने जा रही थी। झकरकटी पुल से बस अड्डे में जाते समय ब्रेक फेल हो गया। आशीष यादव, सिद्धू तिवारी, रामजी मिश्रा, कंडक्टर चंदन राय को टक्कर मारते हुए बस अड्डे पर खड़ी एक रोडवेज बस से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय सड़क किनारे नाम मात्र पैसेंजर्स खड़े थे। अगर घटना एक-दो घंटे बाद होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि रात 8 से 10 बजे तक यहां पैसेंजर्स की जबरदस्त भीड़ होती है।
मेंटीनेंस में होता खेल
रोडवेज डिपो में एसी बस हो या फिर नॉन एसी, उनके मेंटीनेंस वर्क को लेकर हमेशा सवाल उठते हैं। नियमानुसार डिपो से बस निकलने से पहले उसकी धुलाई से लेकर पूरा मेंटीनेंस होता है। अब सवाल यह उठता है कि डिपो से बस निकलते समय अगर सही से परीक्षण किया गया था तो उसका ब्रेक कैसे फेल हो गया। रोडवेज के एक कंडक्टर ने नाम न छापने का भरोसा दिलाने पर बताया कि बसों के मेंटीनेंस में जुगाड़ तकनीक यूज होती है। समस्या को ठीक करने या पार्ट बदलने के बजाए ठोक-पीट कर काम चलाऊ बना दिया जाता है।