कानपुर (ब्यूरो)। सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन के साथ लगाकर दूसरे स्टेट में धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है। नगर निगम इंफोर्समेंट टीम ने बड़े पैमाने पर माल पकडक़र जब्त भी किया गया है। ट्यूजडे को एसजीएसटी डिपार्टमेंट की इंफोर्समेंट टीम ने गुजरात से बोकारो(झारखंड) जा रहा एक ट्रक माल पकड़ा। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक की बड़ी खेप अन्य सामान के साथ लोड थी। असिस्टेंट कमिश्नर एसजीएसटी रविकांत ने नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उनकी टीम ने लखनपुर स्थित एसजीएसएटी ऑफिस से पन्नी लदे ट्रक को कब्जे में लेकर नगर निगम पहुंचाया।
अब तक की सबसे बड़ी खेप
जांच पड़ताल में इस ट्रक से हलोल गुजरात की 6 फैक्ट्रियों से 475 बोरियों में 14,750 किलो(पौने 15 टन) विभिन्न प्रकार के कैरीबैग बरामद किए गए। जिनको जब्त कर लिया गया। यह इंफोर्समेंट टीम ने पकड़ी गई सिंगल यूज प्लास्टिक की अब तक की सबसे बड़ी खेप है। इंस्पेक्टर नफीस ने ट्रक मालिक से 80 हजार रुपए जुर्माना लेने के बाद इस ट्रक को देर शाम छोड़ दिया। जब्त प्लास्टिक को नष्ट करने के लिए पनकी गारबेज प्लांट भिजवा दिया गया। इस अभियान में इंफोर्समेंट टीम के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
120 माक्रोन पॉलीथिन में सिंगल यूज इन प्रोडेक्ट पर लगी रोक
प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, स्टा, प्लास्टिक की कटोरी, कैरी बैग, चाय की पन्नी, लंच पैकेट में यूज होने वाला कवर, स्वीट बाक्स में यूज होने वाल कवर, बुके में यूज होने वाली पॉलीथिन, सिगरेट के पैकेज में लगी प्लास्टिक का कवर, रैप करने वाला प्लास्टिक पेपर आदि अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडेक्ट।