कानपुर (ब्यूरो) नवाबगंज के पहलवान पुरवा स्थित बस्ती में आम दिनों की तरह लोग अपने काम निपटा कर सो गए थे। रात 3.30 जब सभी गहरी नींद में थे, तभी अचानक तेज धमाके से पूरे एरिया में दहशत फैल गई। तेज आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की चीख पुकार सुन बस्ती के लोगों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत उड़ गई और दीवार ढह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एक बच्चे और तीन महिलाओं सहित 7 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा।

बीडीएस ने की जांच
धमाके की सूचना पर पुलिस के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉयड(बीडीएस) भी मौके पर पहुंचा। स्क्वॉयड के प्रभारी एके त्रिपाठी ने बताया कि कमरे में कहीं भी विस्फोटक के के इविडेंस नहीं मिले हैं। आशंका है कि गैस सिलेंडर में रिसाव और आग लगने की वजह से धमाका हुआ है। जिस घर में धमाका हुआ वह वंशराज का है। मकान की पहली मंजिल पर विष्णु और सुनील सागर किराए पर रहते हैं।
गन पाउडर हो सकता?
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि मकान में पहली मंजिल के जिस हिस्से में विष्णु रहता है। उसी हिस्से में धमाका हुआ है। पुलिस को विष्णु के कमरे में रखी एक लोहे की अलमारी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है। फॉरेंसिक टीम ने यहां से सैंपल भी लिए हैं। पुलिस के मुताबिक इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि धमाका गनपाउडर का है। विष्णु की हालत सामान्य होने पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी। अभी तक धमाका होने की सही वजह सामने नहींं आई है।

तो फिर धमाका हुआ कैसे?
पुलिस घर में एलपीजी सिलेंडर भी सुरक्षित मिला है, अब इससे गैस लीकेज हुई या नहीं, ये जांच का विषय है। दूसरी वजह फ्रिज का कंप्रेशर फटना बताया जा रहा है, वह भी सुरक्षित मिला है। तीसरी वजह केरोसिन की केन में गैस बनना बताया जा रहा है। जांच कर रही टीम को केरोसिन की गंध मिली है। वहीं सफेद पाउडर मिला है जो चूना नहीं बताया गया। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।

दीवार ढहने से पता चला
मकान मालिक वंशराज ने बताया कि जिस वक्त विस्फोट हुआ, हम सभी सो रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनी तो कुछ समझ नहीं आया। धमाके से मकान की एक तरफ की दीवार ढह गई। तब पता चला कि ये विस्फोट हमारे घर में ही हुआ है। विस्फोट के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद मोहल्ले के लोग जुट आए।

मकानों के शीशे टूटे
नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि मकान की दीवारें और छत उड़ गई। टीवी, फ्रिज, आलमारी समेत अन्य सामान के चीथड़े उड़ गए। आसपास के मकानों के शीशे भी टूट गए। घर की पहली मंजिल में विष्णु और सुनील के परिवार में 7 सदस्य थे, विस्फोट में सभी घायल हैं। उनको उर्सला और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।
आसपास के घर खाली कराए
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास के घर खाली करा दिए। इसके बाद जिस घर में विस्फोट हुआ था। वहां सर्चिंग की गई। जब पुलिस को इत्मिनान हो गया कि घर में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं है। उसके बाद लोगों को घरों में जाने दिया। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
ये लोग हुए घायल
अनीता सागर(55), सुनील सागर(60), विष्णु(28), सोनी(22), आदर्श(12), राम किशोर(35), ननकी(33)
---------------------------------------------------
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक महिला की हालत गंभीर है। बीडीएस की टीम ने इविडेंस कलेक्ट किए हैैं। प्राथमिक जांच में एलपीजी रिसाव से धमाका होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मो। अकमल, एसीपी कर्नलगंज