कानपुर (ब्यूरो)। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान 2.0 के तहत नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को छापेमारी कर 973 किलो पॉलीथिन पकड़ी। टीम ने 75 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला। नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने चार दुकानों में छापेमारी की। यहां से कुल 73 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ी गई। जिसमें 26 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
नौबस्ता बाईपास पर नाकेबंदी
देर रात प्रवर्तन दल ने नौबस्ता बाईपास पर नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। जिसमें एक टाटा ट्रक 200 कार्टन प्लास्टिक ग्लास की खेप लेकर जा रहा था। यह माल कानपुर क्लासिक थर्मोवेयर यूनिटपनकी स्थित फैक्ट्री से बाराबंकी भेजा जा रहा था। रात में ट्रक को नगर निगम में खड़ा करा दिया गया। सुबह तौलने पर माल का वजन 900 किलो निकला। जिसकी कीमत बिल्टी में डेढ़ लाख रुपए से ऊपर लिखी थी। ट्रक मालिक के पचास हजार रुपये जुर्माना भरने के बाद ट्रक छोड़ दिया गया, लेकिन माल को जब्त कर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद पनकी कूड़ा प्लांट भेज दिया गया।