कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम में बनाए गए पोलिंग बूथ में पहला वोट मेयर प्रमिला पांडेय ने डाला। नवरात्र के चलते वह नंगे पाव वोट डालने पहुंची थीं, इसके बाद बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक और फिर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वोट डाला। पार्षद दोपहर तक पहुंचे। सुबह दस बजे तक 22 परसेंट और दोपहर 12 बजे तक 68.60 परसेंट वोटिंग हुई। वहीं, दोपहर दो बजे तक 92.09 और शाम चार बजे तक 97.38 परसेंट वोटिंग हुई।
सुरक्षाकर्मी व पार्षद में बहस
नगर निगम पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे पार्षद सत्येंद्र मिश्र और सुरक्षा कर्मियों के बीच दो आईडी दिखाने को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। जिसके बाद किसी तरह से मामला शांत करवाया गया। वहीं, सांसद सत्यदेव पचौरी वोट देने नहीं आए। शाम 4 बजे मतदान का समय पूरा होते ही मतपेटियों को सील कराकर फतेहपुर के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच जमा करा दिया गया। काउंटिंग 16 अप्रैल को फतेहपुर में ही होगी।इनसे हैं टक्कर
बीजेपी की तरफ से कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष कुंवर अविनाश ङ्क्षसह चौहान को कैंडीडेट बनाया गया है। वर्तमान में फतेहपुर-कानपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के दिलीप ङ्क्षसह विधान परिषद सदस्य हैं।