कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में कोरोना वायरस के नए संक्रमित लगातार मिल रहे हैं। जून में अब तक 20 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं,लेकिन किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इसकी एक बड़ी वजह वैक्सीन की सुरक्षा है। कानपुर में अब तक कोरोना से बचाने वाली वैक्सीन की 74 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 साल से ज्यादा उम्र के 95 फीसदी तक लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। जबकि 18 साल से कम उम्र के लोगों में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम अभी भी जारी है। इसके साथ ही एक लाख से ज्यादा वैक्सीन के बूस्टर डोज भी लगाए जा चुके हैं। वैक्सीन लगाने के मामले में कानपुर यूपी के टॉप-5 शहरों में शुमार है। अभी रोज वैक्सीन की हजारों की संख्या में डोज लगाई जा रही हैं।
अब तक कितने डोज लगे-
74,88,421- कुल डोज लगे
40,94,847- फस्र्ट डोज लगी
32,93,206- सेकेंड डोज लगी
1,00,368- को प्रिकॉशन डोज लगी
--------------
38,44,582- पुरुषों को लगी वैक्सीन
35,40,921- महिलाओं को लगी वैक्सीन
2547- डोज थर्ड जेंडर के लोगों को लगे
-----------
कौन सी वैक्सीन की कितनी डोज लगी
कोविशील्ड-63,14,500
कोवैक्सीन- 9,43,659
कोरबेवैक्स-2,29,574
स्पूतनिक वी- 688
------------
किस एज गु्रप में लगी कितनी वैक्सीन-
12 से 14 साल तक- 2,29,573
15 से 17 साल तक- 5,03,562
18 से 44 साल तक- 43,56,554
45 से 60 साल तक- 15,37,232
60 साल से ज्यादा-8,54,974
---------------
18 साल से ज्यादा उम्र के 34.16 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का था लक्ष्य
15 से 17 साल के 3.21 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का है लक्ष्य