-सीएसजेएमयू में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 22 स्टूडेंट को मिला तीन लाख का पैकेज
KANPUR: स्टूडेंट्स को अगर कहीं पर असफलता मिले तो घबराना नही चाहिए। असफलता किस वजह से मिली उस पर फोकस करना चाहिए। यूनिवर्सिटी के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जिन्हें सफलता मिली उन्हें बधाई और जो किसी कारण रह गए हैं वो बेहतर तैयारी के साथ इंटरव्यू फेस करने के लिए आएं। यह विचार प्लेसमेंट ड्राइव प्रोग्राम के चीफ गेस्ट आईबीएम के प्रो। संजय श्रीवास्तव ने अपने लास्ट वर्किग डे पर व्यक्त किए। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 91 स्टूडेंट्स को डिफरेंट कंपनियों में जॉब ऑफर लेटर मिला है।
वीक प्वाइंट पर दें ध्यान
सीएसजेएमयू के कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ। सिधान्शु राय ने बताया कि शनिवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 300 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 91 स्टूडेंट्स को अलग-अलग कंपनियों ने जॉब ऑफर लेटर दिया है। हाइएस्ट पैकेज 3 लाख रुपए पर एनम का करीब 22 स्टूडेंट्स को मिला है। आईटीएम स्किल्स व हिमनोस ने सबसे ज्यादा पैकेज दिया है। वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने स्टूडेंट्स को मोटीवेट करते हुए कहा कि इंटरव्यू की तैयारी अच्छी तरह से करके आइए जो प्वाइंट वीक हो उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर मो शमीम सिद्दीकी, सुरेन्द्र सिंह चौहान, राहुल यादव, उपेन्द्र राय, रिषभ निगम, दीपक त्रिपाठी, प्रभान्शु त्रिपाठी, पियूष चढ्डा मौजूद रहे।
बॉक्स
एसबीआई लाइफ 33
श्रीराम लाइफ 22
यूरेका फॉब्स 7
आईटीएम स्किल 15
ह्यूमोनोर्स 14