- आईटीआई का सर्टिफिकेट देगा डबल बेनिफिट, टेक्निकल ट्रेनिंग के साथ 10वीं पास इंटरमीडिएट के इक्वीवेलेंट

- फिटर, टर्नर, मोटर मैकेनिक समेत अन्य ट्रेड का सार्टिफिकेट देगा नौकरी व स्वरोजगार

KANPUR: आईटीआई का सर्टिफिकेट डबल बेनिफिट देगा। ट्रेनिंग के साथ 8वीं पास करना हाईस्कूल के बराबर होगा। और ट्रेनिंग के साथ 10वीं पास करना इंटरमीडिएट के इक्वीलेंट माना जाएगा.10वीं क्लास के बाद टेक्निकल एरिया में भविष्य संवारने वाले स्टूडेंट्स दो साल का कोर्स करके न केवल आईटीआई का टेक्निकल सार्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं बल्कि दो साल की अकादमिक पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी। उन्हें आईटीआई करने के बाद केवल ¨हदी अथवा इंग्लिश किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ बोर्ड एग्जाम देने होंगे।

एडमिशन प्रॉसेस चल रहा

आईटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन फार्म भरने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। दो साल में डबल सर्टिफिकेट का नियम बनाए जाने के बाद से ज्यादातर स्टूडेंट इसे लेकर जागरूक नहीं है। इसलिए इस बार एडमिशन प्रॉसेस के दौरान आईटीआई प्रशासन स्टूडेंट्स को इसके बारे में बताने के लिए एक अभियान चलाने जा रहा है।

संबंधित ट्रेड के साथ जॉब

पढ़ाई के दौरान छात्रों की क्षमता देखने के बाद उन्हें तकनीकी कौशल के क्षेत्र में काम करने के साथ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। खासतौर पर 10वीं पास ऐसे छात्रों के लिए एक सेशन आयोजित किया जाएगा जो दो वर्ष के कोर्स में एडमिशन लेंगे। अगर वह चाहें तो संबंधित ट्रेड के साथ नौकरी कर सकते हैं।

स्टार्टअप को बढ़ावा

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के भी प्रयास होंगे। उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के बारे में भी आईटीआई में अवेयरनेस सेशन के दौरान बताया जाएगा। इस सेशन में उन्हें यह भी बताया जाएगा कि आईटीआई का प्रमाण पत्र लेने के बाद वह किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की सामान्य अथवा प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

दो साल की 20 ट्रेड हैं

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल केएम सिंह ने बताया कि आठवीं व 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए आईटीआई पांडुनगर में दो साल के समय अंतराल की 20 ट्रेड हैं। इनमें एडमिशन लेने के लिए वह आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई के बाद उन्हें 12वीं की बोर्ड एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी।