- सिटी में वैक्सीन की किल्लत बरकरार, कई सेंटरों पर हंगामा, सेकेंड डोज लगवाने वाले लौटे

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में वैक्सीन की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। थर्सडे को जहां जैसे तैसे 8400 डोज की व्यवस्था कर वैक्सीन लगवाई गई। फ्राईडे के लिए भी इतनी ही डोज कानपुर को मिली हैं। जिसकी वजह से फ्राईडे को भी सिटी में सीमित वैक्सीनेशन ही होगा। अर्बन एरियाज में दो दर्जन के करीब सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जबकि 30 के करीब सेंटरों में रूरल एरियाज में वैक्सीन लगाई जाएगी। सिटी में वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 साल के एज गु्रप में वैक्सीनेशन तो कम हो ही गया है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम सेकेंड डोज लगवाने वालों को है। खास तौर से जिन्हें कोवैक्सीन लगी है। उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट ही नहीं मिल पा रहा है।

कम क्षमता में भी लगी पूरी वैक्सीन

ग्रीनपार्क स्थित मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर थर्सडे को कुल 790 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। यहां 800 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी थी। एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 78.8 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ। कुल 6303 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी। वहीं 18 से 44 साल के एज गु्रप में 2263 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। इस एज गु्रप में 53.9 परसेंट लोगों को ही वैक्सीन लग सकी।

ग्रीनपार्क में होंगे चार सेशन

फ्राईडे को सिटी में सीमित सेंटरों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 800 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी होगी। यहां कुल 4 सेशन होंगे। इसके अलावा अर्बन एरियाज में 24 के करीब सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी। जबकि बाकी सेंटर ग्रामीण एरियाज के हैं.18 से 44 साल वालों को कोविशील्ड वैक्सीन की सेकेंड डोज आईआईटी में लगेगी.इसी एज गु्रप को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज चार सेंटरों पर लगाई जाएगी। वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की फ‌र्स्ट व सेकेंड डोज 25 सेंटरों पर लगेगी।

--------------

प्राइवेट सेंटर्स को नहीं मिली वैक्सीन

वैक्सीन की किल्लत के बीच जिन प्राइवेट हॉस्पिटलों ने अपने यहां वैक्सीन लगवाने के लिए आर्डर दे रखे हैं। उन्हें भी अभी तक वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल सकी है। जिसकी वजह से प्राइवेट सेंटरों पर पेड वैक्सीनेशन का काम बंद हो गया है। सिटी में 10 प्राइवेट हॉस्पिटलों की ओर से वैक्सीन की खरीद के लिए आर्डर दिया गया है। इन हॉस्पिटलों ने कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पूतनिक इन तीनों वैक्सीनों के लिए आर्डर दिए है,लेकिन एक हॉस्पिटल को छोड़ किसी और को अभी तब वैक्सीन सप्लाई के लिए कंफर्मेशन नहीं मिला है।

-------------

790 लोगों को वैक्सीन लगी ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर

800 लोगों को यहां पर वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी रखी थी।

78.8 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में

6303 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी यहां

2263 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी 18 से 44 साल एज गु्रप में

53.9 परसेंट लोगों को ही वैक्सीन लग सकी इस एज ग्रुप में