-- मंडे को सरकारी और प्राइवेट लैब की जांच में निकले 84 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा भी पहुंचा 92
- दो महिलाओं सहित चार पेशेंट ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, 23 पेशेंट ने दी कोरोना को मात, हॉस्पिटल से किए गए डिस्चार्ज
---------
KANPUR: कोरोना सिटी में कोरोना कोहराम मचा रहा है। रोजाना नए पेशेंट मिलने के साथ ही कोरोना पेशेंट्स की मौत का सिलसिला भी जारी है। मंडे को चार और कोरोना पेशेंट की मौत हो गई। सिटी में अब तक 92 कोरोना पेशेंट की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर कोरोना पेशेंट मिलने की रफ्तार और भी बढ़ गई है। सीएमओ की शाम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 87 कोरोना पाजिटिव पेशेंट मिले हैं। इसमें 54 लोग प्राइवेट लैब से कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अब टोटल कोरोना केस का आकड़ा 1836 पर पहुंच गया है।
एक युवक भी शामिल
मंडे को चार कोरोना पेशेंट की मौत हुई। इसमें दो महिलाएं, एक युवक व एक बुजुर्ग शामिल हैं.सीएमओ डॉ। अशोक शुक्ला ने बताया कि हरबंश मोहाल निवासी 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह कैंसर से भी पीडि़त था। श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के साथ शरीर में सूजन थी, जिससे सेप्टीसीमिया हो गया। वहीं ग्वालटोली निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उन्हें डायबिटीज के साथ सांस लेने में तकलीफ थी। इंफेक्शन की वजह से एक्यूट रेस्पेरेट्री डिस्ट्रेस ¨सड्रोम की भी समस्या भी थी। कैनाल रोड निवासी कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, उन्हें गुर्दे की बीमारी भी थी।
23 हुए डिस्चार्ज
मंडे को 23 पेशेंट ने कोरोना को मात भी दी। इनमें 8-8 हैलट और नारायणा, एसपीएम से एक और कांशीराम हॉस्पिटल से 6 पेशेंट शामिल हैं। इन पेशेंट्स के स्वस्थ होने के बाद डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर विदा किया। इस तरह अब तक तक 1133 कोरोना पेशेंट स्वस्थ सही हो चुके हैं। उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है।
इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव केस
बसंत विहार, आरके नगर, हरवंश मोहाल, विजय नगर, राय पुरवा, नवाबगंज, कर्नलगंज, गो¨वद नगर, किदवई नगर, दहेली सुजानपुरा, बाबूपुरवा, बर्रा गांव, फीलखाना, तात्याटोपे नगर, तिलक नगर, जाजमऊ, नौघड़ा, कल्याणपुर, रावतपुर, आवास विकास हंसपुरम, जूही कॉलोनी, सफीपुर, लोकमान मोहाल, दानाखोरी, कुली बाजार, लक्ष्मी पुरवा, आचार्य नगर, माल रोड, अहिरवां, अर्मापुर स्टेट, विनोवा नगर, कैंट, श्याम नगर, सनिगवां, रतनलाल नगर, शिवराजपुर, गुजैनी गांव, ग्वालटोली, हर्ष नगर, न्यू आजाद नगर, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर, नारायण पुरवा, ओम पुरवा, लाल बंगला, काकादेव, रायपुरवा, पनकी, राणा प्रताप नगर, नौबस्ता, विराटनगर एवं सीसामऊ।
।
टोटल सैंपल-- 1018
क्वारंटीन सेंटर--22
पूल्ड सैंपल-- 00
सर्विलांस-- 526
कोविड हॉस्पिटल--00
हॉट स्पॉट--27
हैलट-- 142
अन्य--301