-बार चुनाव में वोटर्स ने पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ा
-प्रत्याशियों और समर्थकों ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां
KANPUR : बार एसोसिएशन चुनाव में गुरुवार को वोटर्स ने प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में लॉक कर दी। मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हुई, लेकिन वोटर का उत्साह कम नहीं हुआ। वोटर्स ने 81 प्रतिशत वोटिंग कर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि दोपहर में फर्जी वोटिंग का भी मामला सामने आया, लेकिन चुनाव अधिकारी उससे इन्कार कर रहे हैं।
डीसी लॉ कालेज में डाले गए वोट
बार एसोसिएशन चुनाव की वोटिंग के लिए डीसी लॉ कालेज में 12 बूथ बनाए गए, ताकि वोटर्स को कोई दिक्कत न हो। वोटिंग सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुई। ज्यादातर महिला और बुजुर्ग वकीलों ने सुबह ही वोट डाल दिया। सुबह करीब 10 बजे कचहरी खुलते ही वोटिंग स्थल में वोटर्स की लम्बी कतार लग गई। कचहरी में लंच होने पर करीब डेढ़ बजे वोटर ग्रुप में मतदान स्थल पहुंचे। जिसके चलते एक घंटे में वोटिंग का आंकड़ा करीब 50 प्रतिशत पहुंच गया। एल्डर्स कमेटी के मुताबिक 5586 वोटर्स में 4518 वोटर्स ने वोट डाले हैं।
दो बार महामंत्री समर्थकों में झड़प
वोटिंग शुरू होते ही महामंत्री पद के प्रत्याशी संदीप व लल्लन के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान एडीएम सिटी वहां मौजूद थे, लेकिन वे वकीलों की भीड़ के आगे कुछ नहीं बोल पाए। सीनियर्स ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया, लेकिन दोपहर में दोबारा दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
आचार संहिता की धज्जियां उड़ी
प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई। कचहरी से डीसी लॉ कॉलेज तक प्रत्याशियों ने अपने बस्ते लगाए थे। प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की। कचहरी से डीसी लॉ कालेज तक होर्डिग और पोस्टर लगे थे। एल्डर्स कमेटी के रोकने के बाद भी प्रत्याशियों ने वोटिंग स्थल के गेट पर खड़े होकर वोटर्स से वोट मांगे।
वोटर्स को रिझाने का पूरा इंतजाम
आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रत्याशियों ने वोटिंग के दिन वोटर्स को रिझाने के लिए महंगे गिफ्ट बांटे। अध्यक्ष और महामंत्री पद के प्रत्याशियों ने डायरी, स्टेशनरी के सेट समेत अन्य गिफ्ट बांटे। उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री पद के प्रत्याशियों ने पेन, फेवी स्टिक, पेपर वेट और पर्स बांटकर वोट मांगे। वहीं प्रत्याशियों ने समर्थक और वोटर्स के लिए लंच पैकेट और मिनरल वाटर की व्यवस्था की थी। अध्यक्ष और महामंत्री पद के प्रत्याशियों के एक लंच पैकेट की कीमत करीब दो सौ रुपए थी, जबकि उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री के एक लंच पैकेट की कीमत 20 रुपए से सौ रुपए तक थी।
बूथ कुल वोट मतदान
1 516 390
2 504 431
3 550 484
4 550 432
5 428 346
6 550 441
7 519 435
8 375 307
9 472 392
10 314 258
11 382 282
12 419 320