कानपुर (ब्यूरो) 80 करोड़ की लागत से बन रहे इस सेंटर को ईपीसी मॉडल पर थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है। जिसमें से 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए हैं। इसमें प्रदर्शनी हॉल, सम्मेलन कक्ष, 100 क्षमता बैठक कक्ष, अतिथि कमरे, फूड कोर्ट, कवर्ड पार्किंग, दुकानें, व्यापार केंद्र, रेस्टोरेंट आदि शामिल हैं। भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में डिजाइन किया गया है, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को भवन में शामिल किया गया है, छत पर लगे सोलर पैनल के साथ पूरा भवन एनर्जी एफिशिएंट होगा, जिससे बेसिक लाइटिंग की जाएगी। इस दौरान डीए विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा, अपर नगर आयुक्त सूर्यकान्त त्रिपाठी सहित सभी संबंधित अधिकारी व एमएचपीएल की तरफ प्रणीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।