KANPUR: प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत नेक्स्ट फेज के लिए फ्लैट्स बनाने की तैयारी तेज हो गई है। जवाहरपुरम सेक्टर वन और शताब्दी नगर फेस 2 व 3 में 7872 फ्लैट बनाए जाएंगे। इन फ्लैट्स को बनाने में 550 करोड़ से अधिक खर्च होने की उम्मीद है। इसके लिए केडीए ने टेंडर भी कॉल कर लिए हैं। पीएमएवाई के अर्न्तगत केडीए को फाइनेंशियल 2017-18 के लिए 10 हजार बनाने का टारगेट मिला है। फिलहाल केडीए 10032 फ्लैट बना रहा है। ये फ्लैट महावीर नगर एक्सटेंशन, रामगंगा इंक्लेव, जान्हवी-भागीरथी व सकरापुर में हैं। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के लिए 20 हजार आवास का टारगेट दिया गया है। इनमें 7872 पीएमएवाई फ्लैट के लिए केडीए के चीफ इंजीनियर श्रीवास्तव की टेंडर कॉल किए गए हैं।