- कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में मिल रही सफलता, मंडे को सिर्फ नए पेशेंट सामने आए

--एक्टिव केस भी 4000 के नीचे पहुंचे, मौतों का ग्राफ भी गिरा, मंडे को 3 पेशेंट ने तोड़ा दम

---------

KANPUR: कोरोनावायरस इंफेक्शन को कंट्रोल करने में किए जा रहे प्रयास अब सफल होते दिखाई दे रहे हैं। नए कोराना पेशेंट की कम होती संख्या और रिकवर होने वाले पेशेंट की रफ्तार भी इसक गवाही दे रही है। मंडे को पहली बार सितम्बर महीने में सबसे कम पेशेंट सामने आए। सिर्फ 77 नए पॉजिटिव मिले। वहीं सीएमओ की शाम 5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या 147 रही। जबकि पूरे शहर में 6147 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। लंबे समय यह शायद पहला मौका होगा, जब 150 से भी कम कोरोना पेशेंट मिले हैं। वहीं दूसरी ओर तेजी से कोरोना पेशेंट रिकवर हो रहे हैं। मंडे को 419 पेशेंट रिकवर हुए

--------

हॉस्पिटल से 50 डिस्चार्ज

मंडे को विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट 50 पेशेंट स्वस्थ हुए। इन्हें करतल ध्वनि के साथ ताली बजाकर डिस्चार्ज किया। इनमें कांशीराम से 6, रामा से 18, नारायणा से 1, रीजेंसी से 5, जीटीबी से 1 पेशेंट शामिल है। इसके अलावा एसपीएम हॉस्पिटल कल्याणपुर से 7, डिवाइन से 3, ईएसआई से 4, लाइफट्रान से 2 व एसआईएस से एक पेशेंट्स को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही अब तक विभिन्न हॉस्पिटल्स में एडमिट 6391 पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर होम आइसोलेशन के जरिए भी मंडे को 369 पेशेंट रिकवर हो चुके हैं। अब तक 14066 कोरोना पेशेंट रिकवर हो चुके हैं। अब सिटी में एक्टिव केस 3662 रह गए हैं।

-----------

यहां मिले कोरोना पॉजिटिव

हरजेन्दर नगर, स्वरूप नगर, काकादेव, गोविन्द नगर, किदवई नगर, बाबूपुरवा, दबौली, गुजैनी, कल्याणपुर, रामादेवी, जाजमऊ, गांधीग्राम, विनोबा नगर, शिवकटरा, हालसी रोड, आईआईटी, अर्मापुर, जरीबचौकी, जूही, लखनपुर, दौलतौंज, बर्रा, आर्य नगर, अशोक नगर, आरके नगर, श्याम नगर, गांधी नगर, जवाहर नगर, हर्ष नगर, शारदा नगर, नवाबगंज, लाजपत नगर, शास्त्री नगर, फजलगंज, अनवरगंज, नौबस्ता, पनकी, विकास नगर आदि

---

इनकी हुई मौत

नए कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम होने के साथ मौतों का ग्राफ भी गिरता जा रहा है। मंडे को इलाज के दौरान तीन पेशेंट्स की मौत हो गई। तीनों ही पेशेंट्स की हैलट में मौत हुई। इस तरह अब तक सिटी में 647 कोरोना पेशेंट्स की मौत हो चुकी है। इनमें 55 वर्ष के एचएएल काकादेव निवासी और किदवई नगर निवासी 69 वर्षीय पुरूष शामिल हैं। सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक ये पेशेंट हाइपर टेंशन, दोनों तरफ के निमोनिया, सीकेडी, सारी आदि से पीडि़त थे। इसी तरह चौबेपुर निवासी 55 वर्षीय महिला की भी इलाज के दौरान के दौरान हुई। यह टाइप-2 डायबिटीज, सेप्टिीसीमिया, हाइपरटेंशन, सारी आदि से भी पीडि़त थी