कानपुर (ब्यूरो) पुराना कानपुर स्थित समग्र कन्या विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ.राजशेखर के साथ सीडीओ डॉ। महेंद्र कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, एडी बेसिक, बीएसए कानपुर नगर भी मौजूद रहे। इस दौरान जानकारी दी गई कि 1 से क्लास 8 तक के इस स्कूल में 175 स्टूडेंट्स हैं जिसमें से 100 नियमित आते हैं। स्कूल 1922 में शुरू हुआ था। इस साल यह 100 साल का हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान कई स्टूडेंट्स ड्रेस और जूते पहने नहीं मिले। कमिश्नर ने सभी स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित करने को कहा.साथ ही पूरी बिल्डिंग के रेनोवेशन का काम इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट से सीएसआर फंड व नगर निगम के जरिए कराएं जाए।

इन स्कूलों को लिया गोद-

समग्र कन्या विद्यालय, पुराना कानपुर

प्राइमरी स्कूल धामना,सरसौली, कानपुर आउटर

सरवनखेड़ा में सांविलियन विद्यालय,कानपुर देहात

इटावा में समग्र विद्यालय कृपालपुर

औरेया में भाग्य नगर प्राइमरी स्कूल

फर्रुखाबाद में जूनियर हाई स्कूल, कमलगंज

कन्नौज में प्राइमरी स्कूल,फगुआ