- वेडनसडे को भी कानपुर में कम नहीं हुई कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार
- एंटीजिन टेस्ट में 112 लोग मिले पॉजिटिव, 59 लोग डिस्चार्ज होकर घर गए
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : सिटी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। वेडनसडे को कोविड के 228 नए संक्रमित मिले। वहीं कोरोना से हार कर 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसमें ज्यादातर कोई न कोई पहले से भी गंभीर बीमारी से ग्रसित था। नए संक्रमितों के साथ कानपुर में कोविड-19 के टोटल पेशेंट का आंकड़ा 4601 पहुंच गया। जबकि ठीक होकर 2011 लोग घर जा चुके हैं। वहीं इस समय 2398 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का कोविड हॉस्पिटल्स में ट्रीटमेंट चल रहा है। वेडनसडे को 112 लोग एंटीजेन टेस्ट में पॉि1जटिव मिले।
59 को किया गया डिस्चार्ज
वेडनसडे को कोरोना से जंग जीतने के बाद 59 लोगों को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। सभी को तालियों बजाकर घर के लिए रवाना किया गया। हालांकि अभी ये लोग 14 दिनों तक घर में होम आइसोलेट रहेंगे। इनमें हैलट से 2, रामा मेडिकल कॉलेज से 8, ईएसआई हॉस्पिटल जाजमऊ से 3, जीटीबी हॉस्पिटल से 16 और नारायणा कॉलेज से 25 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
अब तक हो चुकी 192 डेथ
कोरोना से मौतों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वेडनसडे को भी बीते 24 घंटे में 7 लोगों की डेथ हुई। इसमें गोविंदनगर, मसवानपुर, नौबस्ता, नवाबगंज, लालबंगला, अनवरगंज, सनिगवां निवासी लोगों ने दम तोड़ा। इसमें 4 कोरोना पॉजिटिव लोगों की डेथ हैलट के कोविड हॉस्पिटल, 1 कांशीराम हॉस्पिटल और 2 ने रामा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि सिटी में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 192 तक पहुंच गया है।
----------
इन एरियाज में मिले कोरोना पेशेंट
केशवपुरम, कंचन नगर, जनरलगंज, नानमऊ, अशोक नगर, बंसत विहार,
भन्नानापुरवा, कैंट, सिविल लाइंस, हरिजंदर नगर, हेमंत विहार,
जहांगीराबाद, कल्यानपुर, तिलक नगर, गांधी नगर, जाजमऊ, जूही,
सदानंद नगर, अर्मापुर, सर्वोदय नगर, श्याम नगर, स्वरूप नगर, ताज नगर,
विश्व बैंक बर्रा, गोविंद नगर, ग्वालटोली, खलासी लाइन, नवाबंगज,
सीसामऊ, रामबाग, ब्रह्मनगर, मसवानपुर, रावतपुर, पांडु नगर,
गुमटी, आदर्श नगर, नसीमाबाद, दर्शनपुरवा, कमला नगर, गांधी नगर,
केशव नगर, विनायकपुर, किदवई नगर, परमट, नौबस्ता, गल्ला मंडी,
बिल्हौर, परदेवनपुरवा, मंगला विहार-2, चटाई मोहाल, बाबानगर,
शिवकटरा, मेस्टनरोड, सावित्री नगर, लालबंगला, गुजैनी, ओमपुरवा,
मीरपुर, पशुपति नगर, रामादेवी, काहूकोठी, फूलबाग, रानीघाट,
सफीपुर, कोपरगंज, सावित्री नगर, डिफेंस कॉलोनी, आवास विकास,
हेमंत विहार।
----------
वेडनेसडे: कोिवड अपडेट
- 2242 लोगों के सैंपल लिए गए
- 1686 लोगों का एंटीजेन सैंपल लिया
- 431 का आरटीपीसीआर मशीन से टेस्ट
- 125 का ट्रू नॉट मशीन से टेस्ट