-4 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत, 4147 की हुई कोरोना जांच

KANPUR : सिटी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। थर्सडे को सिटी में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए। हालांकि बीते 24 घंटों में 60 संक्रमित रिकवर भी हो गए। चार कोरोना संक्रमितों की एलएलआर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या थर्सडे को 843 तक पहुंच गई। अब तक 27160 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। जबकि मरने वाले कुल संख्या 750 है।

इन इलाकों में मिले नए संक्रमित

मैकराबर्टगंज, बर्रा, सिविल लाइंस, कल्याणपुर, केशवपुरम, दयानंद विहार, गोपाल नगर, सनिगवां, सफीपुर, नारामऊ, बेकनगंज, अशोक विहार, कृष्णा विहार, बर्रा विश्वबैंक, कैंट, शास्त्री नगर, पनकी, किदवई नगर, आरके नगर, श्याम नगर, कुलीबाजार, रतनलाल नगर, लाजपत नगर, जूही लाल कालोनी, सरसौल, गिरजा नगर, तिवारी घाट, तिलक नगर, इंद्रपुरी, हंसपुरम, एचएएल कॉलोनी, चुन्नीगंज।

इन इलाकों में हुई मौत

नानकारी-46 साल पुरुष

जवाहर नगर-43 साल पुरुष

काकादेव-75 साल महिला

सूर्य विहार- 58 साल पुरुष

23 पेशेंट हुए डिस्चार्ज

सिटी में थर्सडे को 60 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में सही हुए। होम आइसोलेशन में 37 संक्रमित रिकवर हुए जबकि कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद 23 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। 6 संक्रमित एलएलआर हॉस्पिटल से, 5 रिजेंसी हॉस्पिटल से, 3एसपीएम हॉस्पिटल से और 3 रामा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज किए गए। अब तक सिटी में 19431 संक्रमित होम आइसोलेशन में सही हो चुके हैं जबकि कोविड अस्पतालों से 7729 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

एंटीजेन टेस्ट में 29 पॉजिटिव

सिटी में थर्सडे को कुल 4147 सैंपल की कोरोना जांच की गई। सबसे ज्यादा 2662 सैंपलों की रैपिड कार्ड के जरिए जांच की गई। इस दौरान 29 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1357 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट, सीबी नॉट मशीन से कोरोना की जांच के लिए 128 सैंपल लिए गए।