कानपुर(ब्यूरो)। आईआईटी कानपुर के 6 इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप को सेंट्रल गवर्नमेंट के इलेक्ट्रानिक्स एंड आईटी मिनिस्ट्री की ओर से संचालित टाइड 2.0 योजना के तहत फंडिंग के लिए सेलेक्ट किया गया है। संस्थान के प्रोफेसरों ने स्टार्टअप के संस्थापकों को शुभकामनाएं दी हैं।

40 लाख तक का बजट
टाइड 2.0 योजना के जरिए उभरती हुए आईटी कंपनियों व स्टार्टअप को फाइनेंशियल व टेक्निकल सपोर्ट मुहैया कराया जाता है। यह योजना इंटरनेट आफ ङ्क्षथग्स (आईओटी), रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग, ई-मोबिलिटी, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, क्लीनटेक व हेल्थटेक डोमेन में ब्लाकचैन जैसी तकनीक पर काम करने वाले उद्यमियों की मदद के लिए है। योजना के तहत 40 लाख रुपये तक का बजट मिलता है।

इन कंपनियों को मिला फंड
आईआईटी के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) के अधिकारियों ने बताया कि टाइड 2.0 योजना के तहत इन्वेस्टमेंट फंड पाने वालों में संस्थान से इन्क्यूबेटेड कासग्रिड नेटवर्क कंपनी, लाइफ एंड ङ्क्षलब, लिखोट्रानिक्स, इनसाइट््ज, वर्कर यूनियन सपोर्ट एप और टेक्नीसैंट स्टार्टअप कंपनियां शामिल है। कासग्रिड नेटवर्क कंपनी बैंकों के लिए साफ्टवेयर बनाती है। वहीं लाइफ एंड ङ्क्षलब कंपनी दिव्यांगों की मदद के लिए कृत्रिम अंग विकसित करती है। लिखोट्रानिक्स कंपनी स्कूली बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए उपकरण बनाती है तो इनसाइट््ज कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से इमेज प्रोसेङ्क्षसग पर काम करती है। टेक्नीसैंट कंपनी भी साफ्टवेयर विकसित करती है।