कानपुर (ब्यूरो)। शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में युवती और सीनियर सिटीजन समेत छह लोगों ने आत्महत्या कर ली। घटनाएं शहर के बिठूर, पनकी, कर्नलगंज, नौबस्ता, जीआरपी और महाराजपुर थानाक्षेत्रों में हुईं।
मां ने डांटा तो लगा ली फांसी
सहपुर कछार निवासी रामनरेश की 18 साल की बेटी प्रीति ने मंगलवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई शोभित ने बताया कि किसी बात को लेकर मां सोनी ने उसे डांट दिया था, जिससे नाराज होकर वह अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद मां पहुंची तो उसे फंदा से लटका देखा।
मानसिक रूप से परेशान थे बुजुर्ग
पनकी जी ब्लाक निवासी 60 साल के रमेश मिश्र का शव देर रात तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे से लटका मिला। पत्नी पुष्पा ने बताया वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। मंगलवार रात खाना खाकर छत पर चले गए। काफी देर बाद भी न उतरने पर वह ऊपर गईं तो उनका शव फंदे से लटकता मिला।
कमरे में लटकता मिला शव
ईदगाह कॉलोनी निवासी जावेद अली के 24 साल के इकलौते बेटे अरशद जावेद का शव बुधवार सुबह कमरे में पाइप के सहारे फंदे पर लटकता मिला। पिता ने बताया कि एक साल पहले वह सऊदी अरब में एक होटल में मैनेजर की नौकरी करने गया था। एक महीने पहले ही वह घर लौटा था। उसे एक परीक्षा देनी थी जिसकी वह तैयारी कर रहा था।
युवक ने कर ली आत्महत्या
यशोदा नगर निवासी अशोक कुमार के 21 साल के छोटे बेटे अभिषेक ने मंगलवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मां गीतादेवी और बड़ा भाई अक्षय लखनऊ गए थे। देर रात पिता लौटे तो बेटे को फंदे पर लटकता पाया।
बीमारी से परेशान होकर किया सुसाइड
कल्याणपुर सत्यम विहार निवासी 50 साल के टेंपो चालक अविनाश कटियार किडनी की बीमारी से परेशान चल रहे थे। परिवार में पत्नी मीना और दो बेटे राज और हनी हैं। परिजनों ने बताया कि बीमारी से परेशान अविनाश तडक़े घर से निकल गए और कल्याणपुर में बगिया क्राङ्क्षसग के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
सिर पर चोट लगने से मौत
महाराजपुर निवासी सुरेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उनका 28 साल का बेटा जितेन्द्र नशे का लती था। देर रात उसने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया तो फंदा टूटने से वह नीचे आ गिरा। इस पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।