-शहर में कोरोना का कहर जारी, सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट में शहर में रिकॉर्ड 206 कोरोना संक्रमित मिले, 46 ठीक होकर घर लौटे

- मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल, कोरोना से मौत का आकड़ा पहुंचा 141, कोरोना के टोटल केस भी 3000 के करीब

KANPUR: सिटी में ट्यूजडे को भी कोरोना का कहर जारी रहा। शाम तक की रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में ट्यूजडे को 181 नए संक्रमित मिले। इसमें से 6 की मौत भी हो गई। मरने वालों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक रिकॉर्ड 206 संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई.जबकि 46 संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए। सिटी में अब संक्रमितों की संख्या 3 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 141 तक आ पहुंचा है।

इन क्षेत्रों के संक्रमितों की मौत

मीरपुर कैंट-72 साल पुरुष

फीलखाना - 43 साल महिला

नौबस्ता-45 साल महिला

आर्यनगर-74 साल महिला

रेलबाजार-67 साल पुरुष

घाटमपुर-65 साल पुरुष

इन एरियाज से मिले संक्रमित-

मीरपुर कैंट, जाजमऊ, तिवारीपुर, नगर निगम, बर्रा, किदवई नगर,लवकुश नगर, नौबस्ता, न्यू आजाद नगर, सचेंडी, नयागंज, मेडिकल कॉलेज कैंपस,परदेवनपुरवा, गिलिश बाजार, शारदा नगर, फेथफुलगंज, पटकापुर, नारायणपुरवा, सर्वोदय नगर, हरवंश मोहाल, अशोक नगर, आजाद नगर, महाराजपुर, नमक फैक्ट्री,धनकुट्टी,मनीराम बगिया,काकादेव, फाई साहब का हाता,लाजपत नगर, कौशलपुरी, कुरसवां, पनकी, लोहारन भट्ठा,नवाबगंज,पुराना कानपुर, खपरामोहाल, सिविल लाइंस, नवाबगंज, दर्शनपुरवा।

------------------

कहां कितने पेशेंट भर्ती

एल1 फैसेलिटी

ईएसआई जाजमऊ-65

रामा मेडिकल कॉलेज-215

नारायणा रिसर्च सेंटर-181

---------

एल-2 फैसेलिटी

कांशीराम हॉस्पिटल-86

रामा मेडिकल कालेज-31

----------

एल-3 फैसेलिटी

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज-195

प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल-

एसपीएम हॉस्पिटल-36

--------------------

गिर गया रिकवरी रेट

कानपुर में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी का ग्राफ बढ़ते केसेस की वजह से धड़ाम हो गया है। लॉकडाउन के बाद पहली बार कोविड पेशेंट्स का रिकवरी रेट 48 परसेंट तक पहुंच गया। ट्यूजडे को सिटी में 46 कोविड पेशेंट्स रिकवर होने के बाद अलग अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए। रामा मेडिकल कॉलेज से 20, नारायणा से 2, एलएलआर से 2,कांशीराम से 2, एसपीएम से एक और अन्य संस्थानों से 15 पेशेंट्स रिकवर होने के बाद घर भेज दिए गए।

सर्विलांस से बढ़ी सैंपलिंग

ट्यूजडे को स्वास्थ्य विभाग और एलएलआर हॉस्पिटल से कुल 1176 सैंपल जांच के लिए कोविड लैब भेजे गए। पहली बार सर्विलांस के जरिए 621 सैंपल लिए लिए। इसके अलावा हॉटस्पॉट से 34, क्वारंटीन सेंटर से 33 और 306 अन्य सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए। जबकि एलएलआर हॉस्पिटल से 160 सैंपल कोविड की आरटीपीसीआर जांच के लिए ोजे गए हैं।

----------

नगर निगम में फिर दस्तक

ट्यूजडे को नगर निगम के 4 सफाई कर्मी कोविड पॉजिटिव मिले। इसमें जोन-1 में तैनात 2 और जोन-3 में 2 सफाई कर्मी जांच में पॉजिटिव मिले हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अजय संखवार के मुताबिक अन्य सफाई कर्मियों की जांच भी कराई जाएगी।