कानपुर (ब्यूरो)। लायर्स एसोसिएशन इलेक्शन में कैंडिडेट्स ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। कैंडिडेट्स वकीलों के बस्ते से लेकर उनके घरों तक दस्तक दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रचार कर रहे हैं। शहर में कई जगह होर्डिंग भी लगवा दी हैं। सभी कैंडिडेट्स वकीलों को अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं। चुनाव में कुल 61 कैंडिडेट मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला 20 फरवरी को डीएवी कॉलेज में 6,788 वोटर्स अपने वोट से करेंगे। सबसे अहम मुकाबला अध्यक्ष और महामंत्री पद को लेकर है। दोनों के लिए 6-6 कैंडिडेट हैं।
बस्ते से लेकर घरों तक प्रचार
कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने के बाद एल्डर्स कमेटी चेयरमैन को लेकर विवाद था। यह विवाद खत्म हुआ तो बिना वोटिंग की डेट फाइनल कर नामिनेशन हो गए थे। इसके बाद 20 फरवरी को वोटिंग का फैसला हुआ। वोटिंग की डेट तय होने के बाद कैंडिडेट्स एक्टिव हो गए। कैंडिडेट्स वकीलों के बस्ते-बस्ते में पहुंचकर वोट मांग रहे हैं।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन विजय आचार्य ने बताया कि इलेक्शन की तैयारी चल रही है। फ्राईडे को डीएवी कालेज में वोटिंग कराने का पत्र भी मिल जाएगा।