कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर के वोटर्स ने संडे को जोश तो काफी दिखाया लेकिन इसके बावजूद वोटिंग में फस्र्ट क्लास पास नहीं हो सके। कानपुर नगर की 10 विधानसभा सीटों पर 35.17 लाख वोटर्स में से सिर्फ 57.08 परसेंट ने ही वोट डाला। शाम 6 बजे तक चली वोटिंग के बाद इन 10 सीटों के कुल 93 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया। वोटिंग के मामले में बिल्हौर विधानसभा सबसे आगे रही, जहां कुल 63.03 परसेंट वोट पड़े। वहीं सबसे कम वोटिंग आर्यनगर सीट पर 51 परसेंट हुई। 2017 के विधानसभा चुनावों में कानपुर में कुल 57.10 परसेंट वोट पड़े थे। इस बार उससे 0.02 परसेंट कम ही वोट पड़े। शाम से देर रात तक पोलिंग पार्टियां नौबस्ता गल्लामंडी में ईवीएम जमा कराने के लिए पहुंचती रहीं।
वोटर लिस्ट की गड़बडिय़ों में जूझे
कुछ जगहों पर छिटपुट नोकझोक और झगड़े हुए भी लेकिन ओवरआल कानपुर में वोटिंग शांतिपूर्ण रही। सुबह 9 बजे तक वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी थी। दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोट पड़े। सिटी में वोटर्स टर्नआउट पिछले चुनावों के मुकाबले भी कम रहा। वोटिंग बढ़ाने के जिला प्रशासन के दावे हवा नजर आए। जब कई पोलिंग सेंटरों मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर वोट डालने आए लोगों को वापस लौटना पड़ा। बड़ी संख्या में वोटर्स की ओर से कंट्रोल रूम में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें भी सामने आईं।
नहीं बढऩे दिया विवाद
सिटी में पोलिंग की शुरुआत के साथ ही महापौर, भाजयूमो नेता और सपा प्रत्याशी के ईवीएम में वोट डालते हुए का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बाद तत्काल जिला प्रशासन की ओर से इन मामलों में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई हुई। इसके बाद से ही पोलिंग सेंटरों पर मोबाइल ले जाने की मनाही की जाने लगी। वहीं बर्रा, गोविंद नगर, सीसामऊ,किदवई नगर विधानसभा क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर छोटे मोटे विवाद और झगड़े भी हुए,लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बढऩे नहीं दिया। पोलिंग सेंटरों के आसपास पुलिस ने भीड़ को भी एकत्र होने नहीं दिया.जवाहर नगर के एक पोलिंग सेंटर पर सपा-भाजपा समर्थकों की भिडं़त होने पर पुलिस ने उन्हें लाठियां खदेड़ कर तितर बितर कर दिया।
ईवीएम ने किया परेशान
वोटिंग की शुरुआत से पहले हर बूथ पर मॉक पोल किया गया। इस दौरान ईवीएम , वीवीपैट खराब होने से बूथों पर दिक्कतें भी आईं। हालांकि समय से उन्हें या तो बदला गया या फिर उनकी कमियों को दूर कर मतदान शुरू कराया गया। वोटिंग के दौरान डीएम नेहा शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा समेत तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी फील्ड पर शांतिपूर्ण व बिना गड़बड़ी के मतदान कराने के लिए घूमते रहे।