कानपुर (ब्यूरो) पहले से ही रफ रोड्स बेमौसम हुई कई दिनों तक बरसात से ही गड्ढों में बदल गई है। बड़े-बड़े गड्ढों ने न केवल वाहनों की स्पीड धीमी कर दी बल्कि रोड एक्सीडेंट्स का कारण भी बनने लगे। यह हाल कानपुर ही नहीं कई डिस्ट्रिक्ट में हुआ। सोशल मीडिया में ऐसी कई घटनाओं के वीडियो भी वायरल हुए। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सिटी की रोड्स को गड्ढामुक्त करने का फरमान सुनाया। इसकी जानकारी होते ही नगर निगम व पीडब्ल्यूडी ने गड्ढों में बदली रोड्स को चिंहित करना शुरू कर दिया। नगर निगम 15वें वित्त आयोग की 50 करोड़ की धनराशि से 60 रोड्स को गड्ढामुक्त करेगा। वहीं पीडब्ल्यूडी ने राकेट तिराहा कैंट से बड़ा चौराहा, हैलट, फजलगंज, गोविन्द नगर होते हुए बर्रा चौराहा सहित अरबन एरिया की लगभग दो दर्जन प्रमुख रोड्स को गड्ढामुक्त करने के लिए खाका खींचा है। इसमें पैचवर्क के साथ रोड बनाने का काम भी शामिल हैं।
काम शुरू किया
पीडब्ल्यूडी एनएच ने जीटी रोड को गड्ढामुक्त करने का काम पहले ही शुरू कर दिया था। इधर पीडब्ल्यूडी की टीम फजलगंज से गोविन्दपुरी के बीच पैचवर्क करने में लगी हुई है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राकेश यादव ने कहा कि एस्टीमेट तैयार कर हेडक्वार्टर को भेजा जा चुका है। पहले के बजट से काम भी शुरू कर दिया गया है।
कानपुर में पीडब्ल्यूडी रोड्स की संख्या-- 1371
रोड्स की टोटल लंबाई --3019.92 किलोमीटर
गड्ढामुक्त अभियान को चिंहित रोड्स की लंबाई-- 888.09 किलोमीटर
रेस्टोरेशन/नवीनीकरण-- 107.97 किलोमीटर
टोटल एस्टीमेट धनराशि-- 483.7 करोड़
ये रोड्स होंगी गड्ढामुक्त
-रावतपुर तिराहे-कम्पनीबाग-मेघदूत
--राकेट तिराहा से मालरोड, बड़ा चौराहा-हैलट, फजलगंज, गोविन्द नगर होते हुए बर्रा बाईपास तक
--रतनलाल नगर से शास्त्रीचौक, सचान चौराहा, आरबीआई कालोनी, किदवई नगर रोड तक
--टाटमिल से यशोदा नगर बाईपास
-- किदवई नगर चौराहा से बारादेवी होते हुए नन्दलाल चौराहा तक
---विजय नगर चौराहा से नमक फैक्ट्री होते रावतपुर क्रॉसिंग तक
-- जीटी रोड चकेरी से मवईया
--पूर्वी व पश्चिमी कैनाल रोड(एक्सप्रेस रोड)
--चकेरी रेलवे फीडर रोड
-- डिप्टी पड़ाव-नौबस्ता हमीरपुर रोड
-खेरेश्वर मंदिर राधन रोड बिठूर-सैबसू
--कल्याणपुर शिवली-शिवराजपुर रोड
-- श्यामनगर चौराहा से हाईवे तक
-- चिडिय़ाघर चौराहा से कर्बला लिंक रोड
-- कल्याणपुर पनकी रोड- टूटी पुलिया मार्ग
-- पनकी मंदिर- गंगागंज रोड
--केसा कालोनी से सीएनजी पेट्रोल पम्प रोड
-- दीप टाकीज से गौशाला होते हुए शनिदेव मंदिर तक
-- भौंती-पीओएल रोड
--लालबंगला से पिपरगवां
-बकरमंडी ढाल से बजरिया, गुमटी, फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया
-- मैनावती मार्ग से दुर्गापुरवा
--कल्याणपुर बिठूर से गंगपुर होते हुए सम्भरपुर तक
--पनकी-कपली रोड
--जीटीरोड चकरतनपुर-नानकरी रोड