- साल 2021 में अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित, आखिरी बार 24 दिसंबर को मिले थे 50 संक्रमित

- एयरपोर्ट और बस अड्डे पर फिर मिले संक्रमित, डॉक्टर्स जता रहे वायरस के नए वैरिएंट के आने की आशंका

KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार होली से ठीक पहले और तेज हो गई। साल 2021 में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सैटरडे को मिले। पहली बार कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या ने हाफ सेंचुरी लगाई। 51 संक्रमितों के मिलने के बाद सिटी में वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 262 हो गई। जबकि 7 संक्रमित रिकवर भी हुए। सिटी में कोरोना संक्रमण का दायरा कई नई जगहों पर भी बढ़ा है। आईआईटी और जेल के बाद अब आरबीआई कॉलोनी में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी है।

रेट ऑफ पॉजिटिविटी बढ़ा

सिटी में सैटरडे तक कोरोनाकाल में 10 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा आरटीपीसीआर सैंपलों की जांच की गई है। सैटरडे को भी 5616 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें सबसे ज्यादा 2728 सैंपलों की एंटीजेन रैपिड किट से जांच की गई। जिसमें 18 संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 2389 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से 499 सैंपलों की जांच की गई। सिटी में सैंपलों की जांच में रेट ऑफ पाजिटिविटी बढ़ कर 0.90 परसेंट हो गई। सीएमओ आफिस से मिली जानकारी के मुताबिक सैटरडे को जेल अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित रिकवर हो गया। जबकि हेाम आइसोलेशन में 7 संक्रमित सही हुए।

शराब ठेकों पर हुइर् सैंपलिंग

शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैटरडे को अलग अलग इलाकों में शराब ठेकों और बियरशॉप पर भी लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 230 लोगों की एंटीजेन रैपिड किट से जांच की गई। हालांकि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

-----------------

यहां पर मिले संक्रमित

आईआईटी, दबौली, बर्रा, शारदा नगर, पनकी, चौबेपुर, रामबाग, गांधीग्राम, किदवई नगर, खाड़ेपुर, पांडु नगर, सिविल लाइंस, सर्वोदय नगर, काकादेव, हरजिंदर नगर, कल्याणपुर, गोविंद नगर, आरबीआई कालोनी, रावतपुर।

बाहर से आए लोगों में संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैटरडे को भी एयरपोर्ट और बसअड्डों पर रैंडम सैंपलिंग की गई। इस दौरान दोनों जगहों पर 2-2 कोरोना संक्रमित मिले। मुंबई की फ्लाइट से कानपुर पहुंचे दो लोगों को जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन पर भेजा गया। इसके अलावा कन्नौज, फतेहपुर, दिल्ली, उदयपुर, फैजाबाद, बांदा से कानपुर आए लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

------------------

10 दिनों में कैसे बढ़ी संक्रमण की रफ्तार-

18- 14

19- 16

20- 12

21- 21

22- 26

23- 21

24- 31

25- 29

26- 26

27- 51

-------------

2021 में 27 मार्च तक मिले कुल संक्रमित- 1054

1 से 27 मार्च तक मिले कुल संक्रमित- 368

2021 में कोरोना से कुल मौतें-21

-----------

(बॉक्स बनाएं)

वायरस के नए वैरियंट का खतरा

कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी की एक वजह वायरस का नया वैरिएंट भी हो सकता है। डॉक्टर्स का मानना है कि कोरोना वायरस के जो नए वैरिएंट्स आए हैं। वह ज्यादा तेजी से फैलते हैं। अभी तक देश में कुल 5 वैरिएंट्स का पुख्ता तौर पर पता चला है। इसमें से एक वैरिएंट ऐसा भी है जो दो बार म्यूटेट हो चुका है। ऐसे में डॉक्टर्स का मानना है कि शहर में भी वायरस का नया वैरिएंट पहुंच चुका है। मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की कोविड लैब में जो सैंपल आ रहे हैं। उनकी जांच में वायरस का लोड काफी ज्यादा मिल रहा है। नए वैरिएंट की पहचान के लिए कॉलेज की ओर से 5 सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए केजीएमयू की लैब में भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।