- कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 643 हुई, टयूजडे को भी कोरोना से एक भी मौत नहीं

KANPUR: टयूजडे को सिटी में कोरोना संक्रमण के 52 नए केसेस सामने आए। इसी के साथ सिटी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 28,057 हो गई। वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या भी अब 26,639 हो गई है। ट्यूजडे को 41 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो गए। कानपुर में अब कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 643 रह गई है। इसमें से भी ज्यादातर होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं एक कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी 734 है। टयूजडे को एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई।

इन एरियाज में मिले नए संक्रमित

श्याम नगर, गुजैनी, कैंट, कल्याणपुर, आजाद नगर, काकादेव, ग्वालटोली, किदवई नगर, चौधरीपुर, हरजिंदर नगर, मंधना, रेलवे कालोनी, फजलगंज, आचार्य नगर, गांधीग्राम, बर्रा विश्वबैंक, रामादेवी, रतनलाल नगर, धनकुट्टी, शास्त्री नगर, साकेत नगर, नौबस्ता, लखनपुर, सर्वोदय नगर, नवीन नगर, बर्रा, कृष्णा नगर, कैलाश विहार।

सैंपलिंग के आंकड़ों में खेल

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली अपडेट के मुताबिक सिटी में टयूजडे को कोरोना की जांच के लिए 4369 सैंपल लिए गए। जिसमें ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए महज 11 सैंपल लिए जाने की जानकारी दी गई। वहीं लैब के हिसाब से दी गई जानकारी में ट्रू नॉट सीबी नॉट मशीन से जांच करने वाली लैबों में कुल 242 सैंपल लिए गए। इसी तरह आरटीपीसीआर जांच की संख्या भी 1658 बताई गई और एंटीजेन रैपिड कार्ड से 2700 लोगों की जांच किए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई। जिसमें 18 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।

19 हजार से ज्यादा घर में सही

सिटी में टयूजडे को 41 संक्रमित रिकवर हुए। होम आइसोलेशन में रहे 27 संक्रमित रिकवर हुए । जबकि कोविड अस्पतालों में भर्ती 14 संक्रमितों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई। होम आइसोलेशन में अब तक 19041 संक्रमित सही हो चुके हैं.जबकि कोविड अस्पतालों में सही होने वाले पेशेंट्स की संख्या 7598 है।