- डीएम के आदेश के बाद झकरकटी बस अड्डे से कई रूटों पर भेजी गई 20 बसे

- झकरकटी बस अड्डे पर दो दिन से फंसे लोगों के लिए चलाई गईं विशेष बसें

KANPUR : कोरोना वायरस के चलते रेल व रोडवेज बसें संडे जनता क‌र्फ्यू के दिन से बंद है। जिसकी वजह से संडे को ट्रेनों से कानपुर पहुंचे सैकड़ों लोग परिवार समेत झकरकटी बस अड्डे में फंसे हुए थे। बस अड्डे पर फंसे इन लोगों के बारे में जानकारी जब डीएम को हुई तो उन्होंने उन सभी पैसेंजर्स को घर पहुंचवाने का इंतजाम किया। इसके लिए रोडवेज आफिसर्स से बात कर विभिन्न रुटों के लिए 20 स्पेशल बसे चलवाईं।

झकरकटी बस अड्डे में फंसे

झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर झकरकटी बस अड्डे में फंसे सैकड़ो पैसेंजर्स व दिहाड़ी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 20 बसों को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक पैसेंजर्स का लोड सुल्तानपुर का था। जहां 3 बसों को रवाना किया गया है। इसके बाद सबसे अधिक पैसेंजर्स रायबरेली के थे। जहां 2 बसें भेजी गई हैं।

कहां भेजी गई कितनी बसें

सुल्तानपुर -- 3 बस

रायबरेली -- 2 बस

बलरामपुर -- 2 बस

देवरिया -- 2 बस

हरदोई के लिए -- 2 ब

इलाहाबाद -- 2 बस

गोरखपुर -- 2 बस

लखनऊ -- 2 बस

आजमगढ़ -- 1 बस

बलिया -- 2 बस