कानपुर(ब्यूरो)। मानसून की दस्तक के साथ शहर में जर्जर मकानों में रहने वाले लोगों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसको लेकर नगर निगम भी अलर्ट हो गया है और नोटिस देकर इन्हें गिराने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को मेयर ने अफसरों की बुलाई है। जिसमें पहले चरण में शहर के अलग-अलग एरिया में स्थित पचास अविवादित मकानों को चिन्हित कर गिराया जाएगा। मेयर प्रमिला पांडे का कहना है कि पहले चरण में अविवादित भवनों पर कार्रवाई की जाएगी, ताकि गिराने की कार्रवाई शुरू हो सके।
नोटिस चस्पा होना शुरू
मेयर ने अफसरों को आदेश दिए हैं कि जर्जर भवनों को चिह्नित करके गिराने की तैयारी की जाए। नगर निगम अफसर जर्जर भवनों की लिस्ट तैयार करके पुलिस प्रशासन को भी भेज दी है। जिससे मकान गिराने के लिए दौरान पर्याप्त फोर्स उपलब्ध रहे। पुलिस ने नगर निगम की सूची के आधार पर जर्जर भवनों में नोटिस चस्पा करना शुरू कर दी है। नगर निगम के रिकार्ड में 429 जर्जर मकान है जिसमें जोन-एक में 222, जोन-दो में छह, जोन-तीन में 42, जोन-चार में 120, जोन-पांच में 18 और जोन-छह में 21 मकान चिह्नित कर दिखाए गए हैं।