- फेस्टिव सीजन के बावजूद ट्रेनें चल रहीं खालीं, सभी दिनों के लिए रिजर्वेशन उपलब्ध
KANPUR: कोरोना का असर बढ़ने से रेलवे का बुरा हाल है। ज्यादातर ट्रेनों के पहिए थमे हुए हैं। जो चंद ट्रेनें चल रही हैं उनमें भी पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं। यहां तक मुंबई के लिए पुष्पक एक्सप्रेस और नई दिल्ली के लिए श्रमशक्ति जैसी ट्रेनों में आसानी से किसी भी डेट का रिजर्वेशन मिल रहा है। जबकि आम दिनों में इन ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना ही बहुत मुश्किल होता है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, श्रमशक्ति व पुष्पक जैसी ट्रेनों में भी 40-50 प्रतिशत पैसेंजर्स जर्नी कर रहे हैं।
पहली बार ऐसे हालात
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, कोरोना के कारण पहली बार ऐसे हालात देखने को मिले हैं। फेस्टिव सीजन के बावजूद पुष्पक, श्रमशक्ति व प्रयागराज जैसी ट्रेनें खाली चल रही हैं। वरना नार्मल डेज में भी वेटिंग लिस्ट में होती थी। रक्षाबंधन का त्योहार होने के बावजूद ट्रेनों में 40 से 50 प्रतिशत ही पैसेंजर्स चल रहे हैं। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पीआरओ ज्ञान सिंह ने बताया कि आने वालों दिनों में भी ट्रेनों में 50 परसेंट बर्थ खाली हैं।