- सेकेंड फेज के वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट तैयार कर रहा वर्क प्लान
- इस बार मुख्यालयों पर भी लगेगी वैक्सीन, फेज-1 की गलतियों से सबक
>KANPUR@inext.co.in
KANPUR: हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है वहीं अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को सेकेंड फेज में वैक्सीन लगाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट तैयार हो चुका है। 5 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। फरवरी महीने में कुल 5 दिन वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने की तैयारी की गई है। 4 फरवरी को हेल्थ वर्कर्स के लिए आखिरी बार एक्सक्लूसिवली वैक्सीनेशन ड्राइव चलेगी। इसके अगले दिन से फेज-2 के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। कानपुर में फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या हेल्थ वर्कर्स से दोगुने से ज्यादा है ऐसे में वैक्सीनेशन बूथों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
बढ़ेगे वैक्सीनेशन बूथ
सिटी में अभी कुल 67 वैक्सीनेशन सेंटर हैं। इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। जिसमें कुल 98 वैक्सीनेशन बूथ हैं। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के लिए फिलहाल 50 बूथ और बढ़ाने का प्लान है। जिसके बाद कुल बूथों की संख्या 148 हो जाएगी। नए वैक्सीनेशन बूथों में कई बूथ पुलिस लाइन, पुलिस अस्पताल, नगर निगम,जोनल कार्यालयों में भी तैयार करने पर मंथन चल रहा है। अभी तक सिटी में 23 हजार के करीब फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। हालांकि फ्रंटलाइन वर्कर्स 50 हजार से ज्यादा हैं। इसमें पुलिसकर्मी, नगर निगमकर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जिला प्रशासन के अधिकारी और केंद्रीय कर्मचारियों श्ामिल हैं।
फरवरी में वैक्सीनेशन प्लान
- इस महीने 5 दिन लाभार्थियों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगेगी। जबकि
- 4 अलग दिनों में लाभार्थियों को वैक्सीन की सेकेंड डोज दी जाएगी
- सेकेंड फेज में फर्स्ट डोज 4, 5, 12, 18 और 22 फरवरी को दी जाएगी
- सेकेंड डोज के लिए 15, 19, 25 और 26 फरवरी का दिन निर्धारित किया
''अभी वर्क प्लान तैयार किया जा रहा है। वैक्सीनेशन की जो डेट तय की गई है। उसमें बचे हुए हेल्थ वर्कर्स को कैसे वैक्सीन लगेगी इस पर भी विचार चल रहा है.''
डॉ.जीके मिश्र, एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ कानपुर मंडल