KANPUR: ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी में भ्0 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। सैटरडे को कमिश्नर ने जलनिगम के ऑफिसर्स से एसटीपी बनाने का फरमान सुनाया। सैटरडे को कैम्प आॉफिस में कमिश्नर मो। इफ्तिखारूद्दीन ने वर्ल्ड बैंक की टीम, यूपीेएसआईडीसी, जलनिगम के ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। कमिश्नर ने सभी डिपार्टमेंट्स को वर्ल्ड बैंक टीम के साथ सामंजस्य बनाकर हाईटेक तरीकों से निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। उन्होंने गंगा के 800 मीटर लंबे मार्जिनल बांध पर बने एक्सपो मार्ग से शहर के मध्य क्षेत्र को गंगा बैराज से जोड़ने का कार्य जल्द से जल्द से पूरा करने को कहा। मीटिंग में वर्ल्ड बैंक के प्रैक्टिस मैनेजर डा। मिंग झांग, मार्क राबर्ट, अभिजीत रे, यूपीएसआईडीसी के राकेश झा आदि मौजूद थे।