कानुपर(ब्यूरो)। संडे की रात 11 बजकर दस मिनट पर टाटमिल चौराहे पर हुए भयानक हादसे में मृत छह लोगों की पहचान हो गई। किसी का पति खत्म हुआ तो किसी का बेटा। कोई घर का अकेला कमाने वाला था तो कोई पूरे परिवार को चलाने वाला। कुल मिलाकर हादसे की वजह से छह परिवारों को वो दर्द मिला, जिसे वे जीवन भर न भुला पाएंगे। मंडे सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस में लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। वहां अपनों को याद कर लोग चीखते रहे। परिवार वालों में आक्रोश भी दिखाई दिया। हैलट अस्पताल मार्चयुरी और पोस्टमार्टम हाउस में आसपास के बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। एसीपी स्वरूप नगर बीएन सिंह के नेतृत्व में तमाम थानों की पुलिस लोगों को शांत कराने में लगी थी।

ली थी लिफ्ट और चली गई जान
उन्नाव निवासी 45 साल के रमेश कुमार ने लाटूश रोड निवासी शुभम सोनकर और सुनील सोनकर से घंटाघर तक जाने के लिए लिफ्ट ली थी। तीनों चकेरी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी में शुभम और सुनील के साथ रमेश भी हादसे का शिकार हो गए। वहीं हादसे में मरने वाले लाटूश रोड निवासी सुनील उर्फ रिंकल की शादी छह महीने पहले ही प्रयागराज निवासी पूजा से हुई थी। वह अपने भाई रजत के साथ लोडर चलाता था। उधर बजरिया निवासी अर्सलान सुनार की दुकान पर कारीगरी करता था। अर्सलान बाबूपुरवा निवासी मतीन को छोडऩे अपने दोस्त आतिफ के साथ बाबू पुरवा जा रहा था। इसी दौरान हैरिस मिल के सामने खराब कार को किनारे कराने के लिए धक्का लगाने लगे। अर्सलान पीछे से धक्का लगा रहा था जबकि मतीन और आतिफ आगे से कार को सहारा दे रहे थे। इसी बीच तेज गति से इलेक्ट्रिक बस पीछे से आकर टकरा गई। हादसे में अर्सलान की मौैके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों साथी घायल हो गए। यहीं पर बस ने शिकार बनाया 62 साल के अजीत कुमार को। इसी जगह 48 साल के कैलाश भी अपना रिक्शा लिए खड़े थे। वे भी हादसे का शिकार हो गए।

इनकी जान चली गई
1 : मो। अरशलान (21)
निवासी : कर्नलगंज बजरिया
2: सुनील उर्फ रिंकल (29)
निवासी : लाटूश रोड अनवरगंज
3: शुभम सोनकर (24)
निवासी : लाटूश रोड अनवरगंज
4: रमेश कुमार यादव (45)
निवासी : न्यू आजाद पुरम सहनजी, शुक्लागंज उन्नाव
5: अजीत कुमार (62)
निवासी : केशव नगर नौबस्ता
6: कैलाश (48)
निवासी : श्याम नगर, चकेरी
----------------------

ये हुए घायल
धनकुट्टïी निवासी विनय शुक्ला, उनकी पत्नी आरती, लाठी मोहाल निवासी राजेश त्रिपाठी, उनकी पत्नी नीलू त्रिपाठी, अहिरवां निवासी सौरभ ठाकुर व अमित, झकरकटी निवासी जीतराम और लाटूश रोड निवासी रमेश यादव