कानपुर ( ब्यूरो)। अहिरवां सैनिक नगर निवासी पुनीत ङ्क्षसह शेयर मार्केट में ज्यादा लाभ लेने का लालच कर साइबर ठगों के जाल में फंस गया। उसने ठगों के झांसे में आकर 5.50 लाख रुपये गवां दिए। ठगी का अहसास होने पर चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

वहीं लालबंगला काजीखेड़ा निवासी कमल तिवारी ने बताया कि युवक ने खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी से बताते हुए कार्ड को एक्टीवेट करने के लिए कहा। उसने एनीडेस्क एप डाउलोड कराकर फोन काट दिया। 12 मार्च को फिर किसी का फोन आया कि कार्ड से 35 हजार की खरीदारी हुई है, भुगतान करें। इस पर उन्होंने पूर्व में आए नंबर को फिर मिलाया तो उसने फिर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया।

इस पर उसने पत्नी रिचा के खाते से 33 हजार निकाल लिए। पीडि़त ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।