- होम आइसोलेशन शुरू होने के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना पेशेंट्स का रिकवरी रेट, आधे के करीब पेशेंट्स घर पर ही हो गए स्वस्थ
-4 से 20 अगस्त के बीच 3741 पेशेंट्स ने होम आइसोलेशन में कोरोना को मात दी, जबकि 5 महीने में हॉस्पिटल्स से 3836 पेशेंट ठीक हुए
KANPUR: सिटी में कोविड पेशेंट्स का रिकवरी रेट एक बार फिर तेजी से बढ़ते हुए 65 परसेंट तक पहुंच गया है। कोविड पेशेंट्स की तेज रिकवरी की एक वजह होम आइसोलेशन में रखे गए पेशेंट्स की बड़ी संख्या भी है। जोकि अभी तक कुल रिकवर हुए पेशेंट्स का 49 प्रतिशत के करीब है। इतने मरीज कोरोना की चपेट में आने के बाद भी घर में ही प्रॉपर इलाज से ठीक हो गए। होम आइसोलेशन शुरू होने से पहले जहां सिटी में कोविड पेशेंट्स का रिकवरी रेट 36 परसेंट था। 4 अगस्त से 20 अगस्त की अवधि मे 3741 पेशेंट्स ने होम आइसोलेशन में ही रह कर कोरोना को मात दी। जबकि कोरोना का प्रकोप शुरू होने से अभी तक हॉस्पिटल्स में भर्ती होकर सही होने वाले पेशेंट्स की संख्या 3836 ही है।
होम आइसोलेशन में तेज रिकवरी की ये वजहें-
- सिर्फ एसिम्टोमेटिक, माइल्ड सिमटम्स वाले पेशेंट्स को ही होम आइसोलेशन की इजाजत
- जिन्हें कोमार्बिडिटी नहीं है सिर्फ उन्हें ही होम आइसोलेशन की परमिशन होना
- फैमिली मेंबर्स की क्लोज मॉनीटरिंग, कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स होम आइसोलेशन में ट्रीटमेंट का पैकेज दे रहे
- होम आइसोलेशन वाले पेशेंट्स का ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल सही रहना
- स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया कराया जाने वाला होम आइसोलेशन पैकेज, जिसमें दवा के साथ काढ़ा भी होता है
-------------------
बदली गाइडलाइन ने बेहतर किए हालात
दरअसल कोविड पेशेंट्स के ट्रीटमेंट की गाइडलाइन में बदलाव के साथ होम आइसोलेशन की परमीशन देने से रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। पहले जहां डिस्चार्ज करने से पहले दूसरी जांच में निगेटिव होना जरूरी था। वहीं अब एक हफ्ते से 10 दिन के ट्रीटमेंट के बाद नार्मल कोविड पेशेंट्स को रिकवर मान कर डिस्चार्ज या उनका होम आइसोलेशन पूरा मान लिया जाता है। इसी वजह से हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज होने वाले पेशेंट्स की 3 अगस्त तक संख्या जहां 2263 थी, वह 19 अगस्त तक बढ़ कर 3836 हो गई। वहीं होम आइसोलेशन की वजह से ही रिकवरी रेट तेजी से शूट किया है। 4 अगस्त से होम आइसोलेशन में रहने वाले पेशेंट्स की रिकवरी का डाटा आने लगा। जोकि वेडनसडे तक बढ़ कर 3741 तक पहुंच चुका है जोकि कुल रिकवर पेशेंट्स के आधे के करीब है।
10 दिनों का रिकवरी का हाल
डेट- हॉस्पिटल- होम आइसोलेशन
19 अगस्त-109-578
18अगस्त-61-355
17अगस्त-57-189
16अगस्त-64-223
15अगस्त-349-295
14अगस्त-139-74
13अगस्त- 129-381
12अगस्त-114-330
11अगस्त-178-252
10 अगस्त-56-252
अब तक कुल रिकवर हुए- 7577
होम आइसोलेशन में स्वस्थ - 3741
हॉस्पिटल में सही हुए- 3836