कानपुर (ब्यूरो) एचबीटीयू में इस वर्ष लेदर, आयल, फूड, प्लास्टिक टेक्नोलाजी व बायोकेमिकल इंजीनियङ्क्षरग ब्रांचों में स्टूडेंट्स के सबसे कम एडमिशन हुए हैं। चार बार आनलाइन काउंसङ्क्षलग और दो बार स्पॉट काउंसङ्क्षलग कराने के बावजूद स्टूडेंट्स ने इन ब्रांच में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। लेदर में महज दो, आयल में एक व बायोकेमिकल इंजीनियङ्क्षरग में केवल चार सीटों पर ही एडमिशन हो सका।
इन्होंने बदली ब्रांच
बीटेक प्रथम वर्ष की परीक्षा पास करने के बाद प्लास्टिक टेक्नोलाजी के नौ और आयल टेक्नोलाजी के तीन स्टूडेंट्स ने ब्रांच बदलवाई है। इसके अलावा केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स, सिविल आदि ब्रांच के 34 स्टूडेंट्स ने भी अपनी रुचि के अनुसार बेहतर ब्रांच का चयन किया है। डीन अकादमिक प्रो। आनंद कुमार ने बताया कि द्वितीय वर्ष में विभिन्न ब्रांच की रिक्त सीटों के सापेक्ष अन्य ब्रांच के स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, जिसके आधार पर बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों की ब्रांच परिवर्तन करने की संस्तुति की गई थी।