- सिटी 13 सेंटर्स में हुआ एग्जाम, 7911 स्टूडेंट्स को होना था शामिल
KANPUR : सिटी के 13 सेंटर्स पर वेडनेसडे को पालीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया। क्वैश्चन पेपर देख कर स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। ज्यादातर प्रश्न आसान थे, जबकि गणित के कुछ सवाल घुमावदार आए। सुबह, दोपहर और शाम की पालियों में आयोजित एग्जाम में 2592 स्टूडेंट्स अब्सेंट रहे। कुल 7911 छात्रों को शामिल होना था। पालीटेक्निक के सरकारी और निजी संस्थानों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम चल रहा है। वेडनेसडे को ग्रुप ए का पेपर हुआ, थर्सडे को भी इसी ग्रुप का एग्जाम होगा। नोडल अधिकारी राजकीय पालीटेक्निक कानपुर के ¨प्रसिपल मुकेश चंद्र आनंद ने बताया कि पहली पारी में 758, दूसरी में 853 और तीसरी में 931 स्टूडेंट्स अब्सेंट रहे। चार सितंबर तक कुल 39 हजार स्टूडेंट्स को एग्जाम में शामिल होना है।