-1 मई से 15 मई के बीच पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई
-रोजाना औसतन तीन हजार लोगों का किया चालान, 68 लाख 31 हजार 150 रुपये जुर्माना वसूला
KANPUR : कोरोना की दूसरी वेव का कहर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। हालात को देखते हुए लॉकडाउन में भी थोड़ी-थोड़ी छूट दी जा रही है। जिससे लोगों को रोजी-रोजगार भी चल सके। बेवजह किसी के भी बाहर निकलने पर रोक है। ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। चालान करने के साथ ही उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पाठ भी पढ़ा रही है। एक से 15 मई के बीच ही पुलिस ने कोविड कफ्र्यू तोड़ने वाले 45,541 लोगों के चालान किए। ज्यादातर मामले मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के रहे। जुर्माने के रूप में इनसे 68 लाख 31 हजार 150 रुपये की रकम वसूली गई।
कंटेनमेंट जाेन भी कम
संक्रमण की रफ्तार कम होने से कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी गिरावट आ रही है। एक मई को जहां 15770 कंटेनमेंट जोन थे, अगले ही दिन यह 14450 रह गए। वहीं 15 मई को घटते हुए केवल 1495 कंटेनमेंट जोन बचे। इसी तरह एक मई को बिना मास्क बाहर घूमने वाले 3001 लोगों पर कार्रवाई की गई। वही दो मई को 3043 और तीन मई 3315 लोग बिना मास्क पकड़े गए।
लगातार हो रही कार्रवाई
अपर पुलिस आयुक्त डॉ। मनोज कुमार ने बताया कि कोविड नियमावली और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में लगातार कार्रवाई हो रही है। बिना मास्क सड़कों पर निकलने वालों का चालान करके जुर्माना वसूल किया जा रहा है। गलियों व बाजारों में गश्त के दौरान लोगों को नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।
डेट - मास्क में चालान - कंटेनमेंट जोन
एक मई - 3001 - 15770
दो मई - 3043 - 14450
तीन मई - 3315 - 12544
चार मई - 3124 - 11109
पांच मई - 3217 - 9947
छह मई - 3058 - 7424
सात मई - 3147 - 5124
आठ मई - 3019 - 4035
नौ मई - 3107 - 3035
10 मई - 3070 - 2871
11 मई - 3041 - 2295
12 मई - 3016 - 1812
13 मई - 3006 - 1690
14 मई - 2602 - 1617
15 मई - 2775 - 1495