- महावीर नगर एक्सटेंशन के लिए केडीए के अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में निकाली गई लॉटरी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : पनकी इलाके के महावीर नगर विस्तार में 441 फैमिलीज अब अपने सपनों का आशियाना बना सकेंगे। ट्यूजडे को केडीए के अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में निकाली गई लॉटरी में लकी अप्लीकेंट्स को भूखंड आवंटन की घोषणा कर दी गई। वहीं महावीर नगर विस्तार योजना के टाइप-ए कैटेगिरी में 112.50 वर्ग मीटर के 216 भूखंड और टाइप सी श्रेणी के 50 वर्ग मीटर के 195 भूखंडों के लिए मंगलवार को लॉटरी निकाली गई। इसमें कुल 1884 आवेदनकर्ताओं ने भाग लिया। केडीए के अधीक्षण अभियंता एसके नागर और संयुक्त सचिव केके सिंह ने बताया कि सभी 441 लोगों को घर के पते पर आवंटन पत्र भेजे जाएंगे। लोग चाहें तो किस्त पर अदायगी करें या 90 दिन के भीतर पूरी रकम जमा करके 5 परसेंट की छूट का लाभ उठाएं। इन भूखंडों से केडीए को 81.72 करोड़ की इनकम होगी।

---------

216 प्लॉट 112.50 वर्ग मीटर के

195 प्लॉट्स 50 वर्ग मीटर के

1884 लोगों के नाम डाली गई लॉटरी

441 लोगों को आवंटित किए प्लॉट

90 दिन के भीतर पूरी रकम जमा करनी है

5 परसेंट की छूट मिलेगी आवंटियों को

81 करोड़ रुपए की इनकम होगी केडीए को