-काकादेव निवासी कारोबारी और ब्रांच मैनेजर पर आरोप, लोन दिलाकर पैसे हड़पने का आरोप
KANPUR : नवाबगंज के कारोबारी नवनीत सिंह के साथ 42 लाख की धोखाधड़ी हो गई। नवनीत ने काकादेव एम ब्लाक निवासी कारोबारी अनुलेख चौहान, उनके बेटे, पत्नी और बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर अनिल अवस्थी पर लोन दिलाकर रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
कहा कि ब्रांच मैनेजर से दोस्ती है
नवनीत सनटेक एनर्जी कंपनी के प्रोपराइटर है। नवनीत के बड़े भाई का सोलर बैट्री और पैनल का काम है। वो कारोबारी अनुलेख से सामान खरीदते थे। नवनीत की अनुलेख से मुलाकात हुई तो अनुलेख ने नवनीत को कारोबार करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की मसवानपुर ब्रांच से लोन दिलाने का भरोसा दिलाया। अनुलेख ने कहा कि उसकी ब्रांच मैनेजर अनिल अवस्थी से दोस्ती है। नवनीत का आरोप है कि अनुलेख ने लोन कराने के बाद मशीन खरीदने के लिए ड्राफ्ट ले लिया। इसके बाद उसने नवनीत का फोन उठाना बंद कर दिया। नवनीत घर गए तो अनुलेख ने गाली गलौज कर उनको घर से भगा दिया। परेशान नवनीत ने थाने जाकर इन सभी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।