कानपुर (ब्यूरो)। लायर्स एसोसिएशन इलेक्शन के लिए वेडनेसडे को विभिन्न पोस्ट के लिए 42 मेंबर्स ने नॉमिनेशन कराया। पहले दिन ट्यूजडे को 22 नॉमिनेषन हुए थे। इस तरह दो दिन में यह आंकड़ा 64 पहुंच चुका है। इसमें प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी पोस्ट के लिए 6-6 मेंबर्स ने नॉमिनेशन कराया है। वहीं, एल्डर्स कमेटी द लायर्स एसोसिएशन के चीफ इलेक्शन अफसर राजेश यादव ने बताया कि थर्सडे को दोपहर 12 से दोपहर दो बजे तक नॉमिनेशन डॉक्यूमेंट्स की जांच और तीन बजे तक वापसी होगी।
प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी के लिए
प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए रमेश चंद्र वर्मा, अनूप कुमार द्विवेदी, श्याम नारायण ङ्क्षसह, सुरेंद्र कुमार पांडेय, प्रवीन कुमार यादव व अरङ्क्षवद कुमार दीक्षित ने नॉमिनेशन कराया। वहीं, सेक्रेटरी पोस्ट के लिए अतुल श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडेय, अखिलेश कुमार गुप्ता, अजय प्रकाश अग्निहोत्री, राजीव यादव, अभिषेक तिवारी ने नॉॅमिनेशन कराया। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए पांच, जूनियर वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए पांच व अन्य पोस्ट के लिए 14 मेंबर्स नॉमिनेशन कराए।
रोक के बाद भी निकाला जुलूस
रोक के बाद भी कैंडिडेट्स ने कचहरी कैंपस के बाहर और अंदर जुलूस निकाला। इसके चलते लोगों को आने जाने में दिक्कत हुई। नॉमिनेशन के चलते कचहरी में लोगों की भीड़ लगी रही। आसपास वाहन फंसने के कारण जाम लगा रहा। इसका असर कचहरी से लेकर चेतना चौराहा होते हुए बड़ा चौराहा तक रहा।