-ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर एक महीने में 379 अप्लीकेंट्स ने टेस्ट दिया, सिर्फ 212 पास
KANPUR। पनकी में बने आरटीओ के सेंसरयुक्त ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर ब्0 परसेंट से ज्यादा डीएल आवेदक फेल हो रहे हैं। आरटीओ के डेटा के मुताबिक, भ् दिसंबर को ट्रैक ओपनिंग के बाद से भ् जनवरी तक एक महीने में ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक पर फ्79 अप्लीकेंट्स ने टेस्ट दिया। जिसमें से सिर्फ ख्क्ख् ही टेस्ट पास कर सके। एआरटीओ प्रशासन सुधीर वर्मा ने बताया कि परमानेंट डीएल के लिए ड्राइविंग टेस्ट में टू व्हीलर के ख्08 व फोर व्हीलर के क्7क् अप्लीकेंट्स ने टेस्ट दिया है। टू व्हीलर टेस्ट में ख्08 लोगों में क्ब्क् व फोर व्हीलर के क्7क् अप्लीकेंट्स में सिर्फ 7क् टेस्ट में पास हुए हैं। फोर व्हीलर ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने वालों की संख्या अधिक है।