कानपुर(ब्यूरो) कानपुर-लखनऊ के बीच डेली अप-डाउन करने वाले हजारों पैसेंजर्स के लिए राहत भरी खबर है। इस रूट पर रेलवे ने चार नई मेमू ट्रेन का संचालन करने की तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ डिवीजन ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेज नए मेमू ट्रेन के चार रैक मांगे हैं। जिससे कोरोना काल के पहले की तरफ कानपुर-लखनऊ के बीच 6 जोड़ी मेमू ट्रेनों का संचालन किया जा सके। 4 नई मेमू चलने से पैसेंजर्स को रोडवेज और अन्य प्राइवेट वाहनों में महंगा किराया देकर सफर करने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
चेन्नई से आएंगे आईसीएफ कोच
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आधुनिक सुविधाओं से लैस मेमू के नए रैक का निर्माण चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री में हो रहा है। लखनऊ डिवीजन के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के माध्यम से चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री से चार मेमू के नए आईसीएफ कोच को मुहैया कराने का आग्रह किया है। जिससे लखनऊ रूट के पैसेंजर्स पर आधुनिक सुविधाओं से लैस मेमू ट्रेनों में जर्नी करने का लुफ्त उठा सके।
वर्तमान में सिर्फ दो मेमू
कानपुर-लखनऊ के बीच में वर्तमान में सिर्फ दो मेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जिसमें एक सुबह व एक शाम को कानपुर से चलती है। जब कि कोरोना के पहले तक कानपुर-लखनऊ रूट पर 6 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाता था। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से हर एक से डेढ़ घंटे में लखनऊ के लिए एक मेमू ट्रेन का संचालन होता था। कोरोना में ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद रेलवे ने अभी तक इस रूट की सिर्फ दो मेमू ट्रेनों को ही बहाल किया है।
दो से तीन गुना किराया देना पड़ रहा
कानपुर-लखनऊ रूट पर मेमू ट्रेनों का संचालन काफी कम संख्या में होने की वजह से पैसेंजर्स को कानपुर से लखनऊ जाने के लिए एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों या रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ता है। जिसमें मेमू ट्रेन की अपेक्षा पैसेंजर्स को दो से तीन गुना अधिक किराया देना होता है। कानपुर-लखनऊ के लिए मेमू ट्रेनों की संख्या बढऩे से पैसेंजर्स पहले की तरह मेमू के किराए में सफर कर सकेगा।
---
स्टूडेंट्स व प्राइवेट वर्कर्स
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर से लखनऊ व लखनऊ से कानपुर का डेली सफर करने वाले पैसेंजर्स में स्टूडेंट्स व प्राइवेट जॉब वर्कर्स की संख्या हजारों में हैं। इन पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कानपुर-लखनऊ रूट पर मेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसकी कवायद भी शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने लखनऊ डिवीजन को मेमू के नए रैक मिल जाएंगे। जिसके बाद मेमू का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
40 हजार से अधिक डेली पैसेंजर्स रूट पर
2 मेमू ट्रेनों का संचालन वर्तमान में हो रहा
22 से अधिक एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें
6 मेमू ट्रेनें चलती थीं कोरोना के पहले रूट पर
4 नए मेमू ट्रेन के रैक मांगे संचालन करने को
कोट
पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कानपुर-लखनऊ रूट पर मेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है। नए रैक आते ही मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे हजारों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
विक्रम सिन्हा, पीआरओ, लखनऊ डिवीजन