कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर नगर निवासी एलआईसी एजेंट 43 साल के करमेंद्र चतुर्वेदी सोमवार रात करीब 10 बजे मोहल्ले के रहने वाले 37 साल के ज्वेलर आकाश वर्मा, 24 साल के नीरज वर्मा उर्फ पंकज, गोपाल नगर निवासी 32 साल के शानू वर्मा व दीपांशू वर्मा के साथ खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के लिए निकले थे। कार आकाश चला रहे थे। मंगलवार तड़के उनकी कार राजस्थान के सैंथल थाना क्षेत्र में बापी गांव के पास पहुंची ही थी कि सामने से तेज गति से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए।
घायलों को भर्ती कराया
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने करमेंद्र, आकाश, नीरज व शानू को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीपांशू की हालत गंभीर देखते हुए जयपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इधर हादसे की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर शहर के लिए रवाना हो गए। देर तक चारों का शव शहर पहुंचेेंगे।
आज होना था बेटी का एडमिशन
करमेंद्र चतुर्वेदी के परिवार में पत्नी आरती के अलावा दो बेटियां गार्गी और सांची हैं। छोटे भाई ने बताया कि आज बड़ी बेटी गार्गी का बीएनडी कॉलेज में एडमिशन होना था। खाटू श्याम मंदिर से आने के बाद बेटी का एडमिशन होना था। उनकी मौत से पत्नी बच्चों, मां उषा व पिता कनौजी लाल का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिता हार्ट पेशेंट, मां कैंसर पीडि़त
आकाश वर्मा के परिवार में पत्नी आकांक्षा व बेटियां मिष्ठïी व बिट्टू हैं। उनकी संजय गांधी नगर में गायत्री च्वैलर्स के नाम से दुकान है। जबकि उनके बड़े भाई विकास की कुबेर ज्वैलर्स के नाम से हमीरपुर रोड पर शॉप है। परिजनों ने बताया कि आकाश के पिता रमेश वर्मा हार्ट पेशेंट हंै। वहीं मां रानी कैंसर से पीडि़त है। जिसके चलते उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी।
घर का इकलौता था पंकज
अशोक वर्मा का इकलौता बेटा पंकज तौधकपुर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में काम करता था। उसकी मौत से मां सुनीता व बहन श्रद्घा का स्वास्थ्य खराब हो गया। मोहल्ले वालों ने बताया कि पंकज हसमुख स्वभाव होने के साथ मिलनसार भी था। शानू की गोपालनगर में गायत्री ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उसकी मौत से पत्नी अंजली, बेटा अंशू, छोटा भाई नीशू का रो-रोकर बुरा हाल था। शानू रिश्ते में आकाश का साला लगता था। परिजनों ने बताया कि हादसे में घायल दीपांशू मूलरूप से रायबरेली का रहने वाला है। जो शानू की दुकान पर काम करता था। उसकी कार से सभी लोग खाटू श्याम जा रहे थे।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
राजस्थान में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों का परिवार 50 मीटर की ही दूरी पर रहता है। जबकि एक गोपालनगर में। हादसे में चार लोगों की मौत की खबर सुनकर आस पास के लोग संजय गांधी नगर रामलीला ग्राउंड में एकत्र हो गए थे। मोहल्ले वालों ने बताया कि सड़क हादसे में जान गवांने वाले करमेंद्र, आकाश, नीरज और शानू सभी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे। वह पिछले दो साल से हर माह श्याटू श्याम दर्शन को जाते थे। उनका कहना था कि शानू की दुकान में काम करने वाले दीपांशू की दो माह पहले ही शादी हुई थी। जिसे दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार मिली थी। चारों लोग जब खाटू श्याम जाने की योजना बनाए तो दीपांशू ने कहा कि इस बार सब लोग उसकी कार से जाएंगे। कार आकाश वर्मा चला रहे थे। राजस्थान पुलिस ने दीपांशू के परिजनों को सूचना दे दी। परिजन जयपुर मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार कर रहे हैं।
दो दिन पहले दी थी पार्टी
परिजनों ने बताया कि चार महीने बाद आकाश के भतीजी की शादी चौक के एक बड़े सराफा कारोबारी के बेटे से होनी है। रविवार को उन्होंने अपने दामाद को परिवार से मिलाने के लिए शहर के बड़े होटल में पार्टी रखी थी। जिसमें उनकी पत्नी, बच्चे, भतीजी और दामाद (जिससे शादी होनी है) शामिल हुए थे। हादसे में मौत की खबर सुनकर चौक कारोबारी भी परिवार संग आकाश के घर पहुंचे थे।