कानपुर (ब्यूरो) ग्वालटोली पुलिस ने मामले में लंबी पूछताछ के बाद नूरी शौकत, उनका ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली, विधायक के साले अनवरी मंसूरी और अख्तर मंसूरी को अरेस्ट कर लिया है। ग्वालटोली पुलिस ने इन चारों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इरफान समेत अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

कुर्की के साथ गैंगेस्टर
इरफान के खिलाफ कुर्की (धारा-82) की कार्रवाई के लिए कोर्ट ने पुलिस को अनुमति दे दी है। जल्द ही पुलिस कुर्की के पहले की प्रक्रिया करते हुए विधायक के घर कुर्की का नोटिस तामील करने के साथ ही मुनादी कराएगी। वहीं, दूसरी तरफ इरफान से प्रताडि़त अलग-अलग मामले में पुलिस के पास 15 और शिकायतें आई हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी शिकायतों की जांच की जा रही हैं। जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

तहरीर में नाम नहीं, एफआईआर में नामजद
इरफान सोलंकी के खिलाफ कानपुर पुलिस कमिश्नरेट इतनी तेजी से कार्रवाई में जुटी है कि सारे मानकों को ताख पर रख दिया है। इरफान के भाई की जांच कर रहे जाजमऊ थाने में इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे की ओर से दी गई तहरीर में इरफान के भाई रिजवान का नाम नहीं है। इसके बाद भी रिजवान को एफआईआर में नामजद कर लिया गया है। मामले में जानकारी लेने पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने टाइपिंग मिस्टेक बताया है।

लास्ट लोकेशन हैदराबाद
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की तलाश में यूपी समेत चार राज्यों में पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश कर रही हैं। इरफान की लास्ट लोकेशन हैदराबाद में मिली है। इसके अलावा यूपी के साथ ही तेलंगाना, दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र समेत कई जगह पुलिस ने जाल बिछाया हुआ है